Mussoorie Winterline Carnival: वडाली-वारसी बंधु बांधेंगे समा, 26 दिसंबर से होगा आयोजन

[ad_1]

विंटर लाइन

विंटर लाइन
– फोटो : फाइल फोटो

ख़बर सुनें

पहाड़ों की रानी मसूरी में 26 दिसंबर से होने वाले विंटर लाइन कार्निवाल में वडाली बंधु, वारसी बंधु और प्रसिद्ध बॉलीवुड बैंड यूफोरिया प्रस्तुति देंगे। कार्निवाल की तैयारियों को प्रशासन अंतिम रूप देने में जुटा है। 

कार्निवाल समिति के सचिव एवं एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने शहर के विभिन्न संगठनों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक कर कार्निवाल में होने कार्यक्रमों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि समय से आवेदन करने वाले सभी स्थानीय कलाकारों को कार्यक्रम में जगह दी गई, कुछ लोग छूट गए हैं, उनको कैसे शामिल किया जाए इस पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को उद्घाटन दिवस पर शाम को वडाली बंधु प्रस्तुति देगें, 28 दिसंबर को प्रसिद्ध कव्वाल वारसी बंधु, 29 दिसंबर को बॉलीवुड बैंड यूफोरिया की प्रस्तुति होगी। 

Uttarakhand Weather: क्रिसमस के बाद बर्फबारी के आसार, मसूरी के कंपनी गार्डन में बिछी पाले की सफेद चादर

इस बीच उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकार नरेन्द्र सिंह नेगी, संगीता ढौंढियाल, मीना राणा, प्रीतम भरतवाण भी प्रस्तुतियां देगें। साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताएं भी होंगी। कार्निवाल में सांस्कृतिक झांकियां, नाटक, गढ़वाली कवि सम्मेलन भी होगा। उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जा रहा है।

इस अवसर पर उत्तराखंड होटल एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी, एमडीडीए ईई अतुल गुप्ता, एई सुधीर गुप्ता, सभासद जसोदा शर्मा, सरिता कोहली, आरती अग्रवाल, गीता कुमाईं, कुलदीप रौंछेला, जगजीत कुकरेजा, अनिल गोदियाल, विजय लक्ष्मी काला मौजूद रहे।

विस्तार

पहाड़ों की रानी मसूरी में 26 दिसंबर से होने वाले विंटर लाइन कार्निवाल में वडाली बंधु, वारसी बंधु और प्रसिद्ध बॉलीवुड बैंड यूफोरिया प्रस्तुति देंगे। कार्निवाल की तैयारियों को प्रशासन अंतिम रूप देने में जुटा है। 

कार्निवाल समिति के सचिव एवं एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने शहर के विभिन्न संगठनों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक कर कार्निवाल में होने कार्यक्रमों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि समय से आवेदन करने वाले सभी स्थानीय कलाकारों को कार्यक्रम में जगह दी गई, कुछ लोग छूट गए हैं, उनको कैसे शामिल किया जाए इस पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को उद्घाटन दिवस पर शाम को वडाली बंधु प्रस्तुति देगें, 28 दिसंबर को प्रसिद्ध कव्वाल वारसी बंधु, 29 दिसंबर को बॉलीवुड बैंड यूफोरिया की प्रस्तुति होगी। 

Uttarakhand Weather: क्रिसमस के बाद बर्फबारी के आसार, मसूरी के कंपनी गार्डन में बिछी पाले की सफेद चादर

इस बीच उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकार नरेन्द्र सिंह नेगी, संगीता ढौंढियाल, मीना राणा, प्रीतम भरतवाण भी प्रस्तुतियां देगें। साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताएं भी होंगी। कार्निवाल में सांस्कृतिक झांकियां, नाटक, गढ़वाली कवि सम्मेलन भी होगा। उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जा रहा है।

इस अवसर पर उत्तराखंड होटल एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी, एमडीडीए ईई अतुल गुप्ता, एई सुधीर गुप्ता, सभासद जसोदा शर्मा, सरिता कोहली, आरती अग्रवाल, गीता कुमाईं, कुलदीप रौंछेला, जगजीत कुकरेजा, अनिल गोदियाल, विजय लक्ष्मी काला मौजूद रहे।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *