Muzaffarnagar: जानलेवा हमले के तीन दोषियों को पांच-पांच साल की सजा, ये था पूरा मामला

[ad_1]

Muzaffarnagar: Three convicts of the murderous attack were sentenced to five years each,

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के कुल्हेड़ी गांव में रंजिश के चलते दूधिया पर जानलेवा हमले के मामले में तीन अभियुक्तों को पांच-पांच साल की सजा सुनाई गई। अपर जिला एवं सत्र न्यायालय संख्या-चार के पीठसीन अधिकारी कमलापति ने फैसला सुनाया। 

सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी रेणू शर्मा ने बताया कि कुल्हेड़ी गांव निवासी दूधिया मुर्तजा 21 मई 2014 की सुबह करीब आठ बजे गांव में ही दूध लेने के लिए जा रहा था। जब वह संजीदा उर्फ मोटी के घर के सामने पहुंचा तो गांव के ही लोगों ने उसे घेर लिया और गला दबाने की कोशिश की। तमंचे से फायर किया, लेकिन वह मिस हो गया। लाठी से हमला किया गया।

यह भी पढ़ें: Meerut News Live: मवाना में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, कमिश्नरी कार्यालय के सामने धरने पर बैठे किसान

शोर-शराबा होने पर मुर्तजा के परिवार के लोग पहुंच गए, जिस पर हमलावरों ने पीड़ित को घायलावस्था में छोड़ दिया। पीड़ित के भाई इस्माइल ने आरोपी संजीदा, शकील, खालिक और महबूब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। प्रकरण की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायालय संख्या-चार के पीठसीन अधिकारी कमलापति ने की। मुकदमे के ट्रायल के दौरान महबूब की 15 नवंबर 2022 को मौत हो गई। अदालत ने  दोषी संजीदा, शकील और खालिक को धारा 307 में पांच साल की सजा और पांच हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *