Muzaffarnagar: बारिश में भरभराकर गिरी मकान की छत, बेटी की मलबे में दबकर मौत, मां घायल

[ad_1]

Muzaffarnagar: Roof of house collapses in rain, daughter dies, mother injured

मकान की छत गिरी
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के गांव रहमतपुर में मकान की छत गिर गई। हादसे में बेटी की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर घायल है। घायल महिला को अस्पताल भेजकर उसका उपचार कराया। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रहमतपुर निवासी सुमन देवी और अपनी बेटी दीपिका (29) अपने कच्चे मकान में सोई हुई थी। रविवार रात करीब डेढ़ बजे मकान की छत का एक हिस्सा गिरा। जिसकी आवाज सुनकर मां और बेटी दोनों जाग गए और उन्होंने तुरंत बाहर निकलने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें: West UP News Live: लाठीचार्ज पर आक्रोश, अब 15 सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे अधिवक्ता, बिजनौर में महिला की हत्या

इससे पहले कि वे दोनों बाहर निकल पाते  भरभराकर पूरी छत गिर गई। मलबे में दबने से दीपिका की मौत हो गई, जबकि ग्रामीणों की मदद से महिला सुमन को घायल अवस्था में बाहर निकाल लिया गया।

पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि महिला को अस्पताल भेजकर उपचार कराया। बताया गया कि सुमन का बेटा राहुल और ससुर नकली सिंह घेर में सोए हुए थे। सुमन अपनी बेटी के साथ कच्चे मकान में सोई हुई थी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *