Muzaffarpur: पान वाले ने कंबल में लपेटकर फेंकी थी महिला की लाश, संबंध बनाने से मना किया तो ईंट मारकर की हत्या

[ad_1]

Muzaffarpur: Paan seller wrapped woman's body in blanket and threw it

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुजफ्फरपुर पुलिस ने अज्ञात युवती हत्या मामले का किया महज 24 घंटे में उद्भेदन। फरार पान दुकानदार को सीतामढ़ी से किया गिरफ्तार। कंबल में लिपटा हुआ संदिग्ध परिस्थिति में स्टेशन रोड में हुआ था बरामद। ASP टाउन भानु प्रताप सिंह ने दिया इस बाबत जानकारी।

मुजफ्फरपुर पुलिस ने स्टेशन रोड में सड़क किनारे अज्ञात युवती की हत्या मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस की विशेष टीम ने करवाई करते हुए हत्या का मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई बाइक को बरामद कर लिया है। वहीं मृतका की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सड़क किनारे महिला का शव मिलने के मामले में की जानकारी मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। इस दौरान आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक बाइक पर सवार दो युवक कंबल में लपेटकर एक महिला के शव को ले जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की पहचान करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनमें से एक की पहचान पीएनटी इलाके के सोनू के रूप में हुई है, जो स्टेशन के पास पान की दुकान लगाता है। वहीं दूसरा आरोपी उसका साथी है, जो कीयू कुढ़नी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। 

एएसपी ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास का पान दुकानदार ने महिला को पकड़कर गलत काम करने का प्रयास किया था। महिला के विरोध करने पर उसने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर ईंट से कुचलकर महिला की हत्या कर दी। उसके बाद आरोपियों ने शव को बोरे और कंबल में लपेटकर सड़क के किनारे फेंक दिया था।

घटना को अंजाम देने के बाद दोनों ही आरोपी शहर को छोड़कर फरार हो गए थे। दोनों ही आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि संदिग्ध स्थिति में स्टेशन पर घूमते एक युवती को देखा। उसको बहला फुसला कर नगर थाना क्षेत्र के कटही पुल के समीप में स्थित अपने रूम ले गया। वहां उसके साथ संबंध बनाने का प्रयाास किया। महिला विरोध करती रही। इस पर उसने उसके सिर पर ईंट से वार कर दिया। हमले में उसकी मौत हो गई। उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने सहयोगी रंजन को 10 हजार रुपये दिए। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *