Muzaffarpur: बदमाशों ने BDO से मांगी 10 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी, पुलिस जांच शुरू

[ad_1]

Muzaffarpur News Miscreants demanded extortion of ten lakh rupees from BDO

शशि प्रकाश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कार्यरत एक सरकारी अधिकारी को पत्र भेज रंगदारी की मांग किया गया है। अज्ञात बदमाशों ने जिले के कटरा प्रखंड में कार्यरत एक प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि प्रकाश को एक पत्र को भेजकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के साथ इसको नहीं देने पर अंजाम भुगतने को लेकर कहा है। उसके बाद अधिकारी ने इसको लेकर संबंधित थाने में प्राथमिकी अज्ञात बदमाश के खिलाफ में कराया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। कटरा थाना क्षेत्र का मामला बताया गया है। वहीं, घटना के लोग और अधिकारी दहशत में हैं।

दरअसल, जिले के कटरा प्रखंड में कार्यरत प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि प्रकाश को कार्यालय में एक पत्र मिला, जिसमें धमकी दिया गया है कि मुझे 10 लाख रुपये दे दो। अगर नहीं दिए तो अंजाम को भुगतने के लिए तैयार रहो। जानकारी के बाद पूरे कार्यकाल में हड़कंप मच गया है। वहीं, रंगदारी के इस पत्र को मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी इसको लेकर दहशत में हैं, जिसके बाद इस मामले में पीड़ित अधिकारी ने कटरा थाना में मामला को दर्ज कराया है और पुलिस से कार्रवाई करने को लेकर बात कही है। धमकी भरे हुए इस पत्र में बदमाश के द्वारा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को लेकर बात कही गई है, जिसके बाद से खुद बीडीओ साहब दहशत में हैं।

पूरे मामले को लेकर एडिशनल SP इस्ट सहरियार अख्तर ने बताया कि एक मामला सामने आया है, जिसमें जिले के कटरा प्रखंड के BDO अधिकारी से 10 लाख रुपये की एक रंगदारी मांगने की बात सामने आई है। मामले में प्राथमिकी को दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही प्रथम दृष्टया मामला सामने आया है, जिसमें मिस्चिफ नजर आ रहा है। डाक के द्वारा भेजा गया है और इस दौरान में कोई कॉल या अन्य किसी सोर्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है। पुलिस मामले में प्राथमिकी को दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं, घटना को लेकर दहशत में पदाधिकारी के होने की जानकारी बिल्कुल बेबुनियाद है। मामले की जांच करवाई जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *