[ad_1]

वाहन चेकिंग के क्रम में 22 लाख रुपये जब्त
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर में वाहन चेकिंग के क्रम में 22 लाख रुपये जब्त किये गए हैं। बता दें कि आरोपी कैश को लेकर बेतिया की ओर से आ रहे थे, तभी इसी दौरान मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजी चेक पोस्ट के NH 27 के पास में शनिवार देर रात को वाहन जांच के दौरान दोनों को पकड़ लिया। इसके साथ ही उनका स्कार्पियो भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस को देख भागने लगे आरोपी
घटना के बाद पुलिस वाहन मालिक विनोद प्रसाद एवं चालक नित्यानंद चौबे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ में विनोद प्रसाद ने खुद को स्वर्ण व्यवसायी बताया और पुलिस द्वारा पूछे गए सवाल में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। बताया जा रहा कि मोतीपुर थाना के बरजी चेकपोस्ट के पास एएसआई राजेश प्रसाद के नेतृत्व में वाहन जांच चल रही थी, इस दौरान काले रंग की एक स्कार्पियो को रोकने का संकेत दिया गया। पुलिस को देख चालक स्कार्पियो को लेकर के भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
[ad_2]
Source link