Muzaffarpur News: अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा ओल्ड रिकॉर्ड रूम मॉडर्न अभिलेखागार, कवायद हुई तेज

[ad_1]

Old record room will be equipped with modern archives modern archives

जिला राजस्व अभिलेखागार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ओल्ड रिकॉर्ड रूम कलेक्ट्रेट परिसर में अब मॉर्डन अभिलेखागार बनाने का रास्ता साफ हो गया। मॉडर्न अभिलेखागार के लिए जिला कलेक्ट्रेट के परिसर में जमीन चिह्नित किया गया है। इसकी जमीन का साइट प्लान और इसके निर्माण का प्रस्ताव को भवन निर्माण विभाग को उपलब्ध कराया गया है। जिसके बाद भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने इसको मुख्यालय स्थित विभाग के वास्तुविद को भेजा दिया है। वहां से जल्द सहमती मिलने पर नक्शा बनाने का काम शुरू करा दिया जायेगा। जिसके बाद विभाग से अब प्रशासनिक स्वीकृति ली जाएगी। इसको स्वीकृति मिलने पर नए भवन के निर्माण का एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। सारी प्रक्रिया पूरी होने पर नए भवन के निर्माण कार्य के हेतु का निविदा निकाला जाएगा। तब निर्माण कार्य शुरू करेगी।

बताया जा रहा है है कि इस साल जून तक सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी। जुलाई से इसके निर्माण कार्य को शुरू करा दिया जायेगा। मामले में मुजफ्फरपुर जिला राजस्व अभिलेखागार के वरीय उप समाहर्ता सौरभ राज ने बताया कि मुख्यालय से ही इसकी स्वीकृति पूर्व में ही मिल चुकी है। अभिलेखों के बेहतर तरीके से रखरखाव को लेकर यह आवश्यक है। आपको बता दें कि पहले से जो रिकार्ड रूम बना है, वह तो रहेगा ही। नवनिर्माण होने के बाद सभी कार्य वहीं से होंगे।

अत्याधुनिक भवन का निर्माण भूकंपरोधी होगा

मुजफ्फरपुर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीटीओ के समीप नए अभिलेखागार का निर्माण होना है। इसके लिए जमीन चिह्नित किया गया है और यहां पर पहले से पूर्व से एक जर्जर प्रशासनिक भवन है। भवन निर्माण विभाग इसे तोड़कर एक नया भवन बनाया जाएगा। बता दें बनने वाले इस भवन 70 फीट चौड़ी और 200 फीट लंबी जमीन में बनेगा। यह भवन पूरी तरह मॉडल होगा। अभी वर्तमान भवन में अभिलेखों का रख-रखाव करने में काफी परेशानी होती है। अब इस नए भवन के बनने से इसमें वाहन पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी। यही नहीं बल्कि यह अत्याधुनिक भवन का निर्माण भूकंपरोधी होगा जो बेहद मजबूत और टिकाऊ होगा। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *