Nagar Nigam: 1.90 लाख भवनों को मिलेगा मकान नंबर, सात जोन में बंटेगा, सारनाथ और रामनगर दो नए जोन बनेंगे

[ad_1]

1.90 lakh buildings will get house numbers, will be divided into seven zones, Sarnath and Ramnagar will become

वाराणसी नगर निगम
– फोटो : self

विस्तार

नगर निगम में शामिल गांवों के 1.90 लाख भवनों को जल्द ही मकान नंबर मिलेगा। इसकी औपचारिकता पूरी की जा रही है। पक्की सड़क और शुद्ध पेयजल के इंतजाम भी किए जा रहे हैं। नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही काम शुरू कराया जाएगा।

परिसीमन के बाद 84 गांवों को नगर निगम की सीमा में शामिल कर लिया गया है। इसके तह 15 पुराने वार्डों को खत्म करते हुए 25 नए वार्ड बनाए गए हैं। निगम के वरुणापार क्षेत्र में 51, भेलूपुर में 15 और दशाश्वमेध जोन में 18 गांव शामिल हैं। शहरी सीमा में शामिल क्षेत्रों में करीब 1.90 लाख भवन हैं। इसकी जियो टैगिंग कराई जा चुकी है। भवन स्वामियों को जल्द ही मकान नंबर मिल जाएगा। मोहल्लों को वार्ड वार बांटा जा रहा है। फिर जोन वार ब्योरा सार्वजनिक किया जाएगाा। अभी तक निगम के जोन व सब जोन के अनुसार मकान नंबर बांटे गए हैं, लेकिन आगे जोन के हिसाब से मकान नंबर दिए जाएंगे। 

आठवां जोन भी बनेगा

नगर निगम में पांच जोन हैं। जल्द ही रामनगर और सारनाथ को नया जोन बनाया जाएगा। ऐसे में जोन की संख्या सात हो जाएगी। मंडुवाडीह आठवां जोन बनाने की तैयारी है। ऐसा हुआ तो नगर निगम में आठ जोन हो जाएंगे। इसके बाद सब जोन की व्यवस्था खत्म हो जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *