Nalanda: डिवाइडर से टकराकर बाइक में लगी आग; सड़क पार कर रहे युवक को बचाने में हुआ हादसा, बाइक सवार सुरक्षित

[ad_1]

Fire broke out in moving bike in Nalanda

हादसे के बाद जली हुई बाइक के जमा हुए लोग।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


नालंदा में गुरुवार को बिहार शरीफ राजगीर बाईपास पर एक मोटरसाइकिल बीच सड़क पर जल उठी। घटना सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत प्लस टू बापू हाई स्कूल के समीप की है। हादसे में बाइक सवार सिलाव थाना क्षेत्र के बराकर गांव निवासी मोहम्मद फरहान बाल-बाल बच गया।

घटना के अनुसार बाइक सवार मोहम्मद फरहान किसी काम को लेकर बिहार शरीफ गया था। वहां से लौटते समय प्लस टू बापू हाई स्कूल के पास सड़क पार कर रहे एक युवक को बचाने के चक्कर में वह डिवाइडर से जा टकराया। टक्कर के बाद अचानक से उसकी बाइक में आग लग गई। युवक बाइक से कूदकर हुआ। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। वहीं, घटना स्थल पर मौजूद भीड़ अपने मोबाइल में वीडियो बनाने में मशगूल हो गई। इस दौरान थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जबकि आवागमन भी कुछ समय के लिए ठप हो गया।

सिलाव थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया तब तक बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामलें की जांच में जुट गई है। बाइक को सड़क से किनारे कर दिया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *