Nalanda: नवविवाहिता की सूरत में मौत, मायके वालों का आरोप- गला दबाकर की गई हत्या, जांच में जुटी पुलिस

[ad_1]

Newly married woman dies in Surat in Nalanda, allegation of her maternal uncle-murder by strangulation

आवास पर जुटे परिजन और स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गुजरात के सूरज में रह रही नालंदा की नवविवाहिता की मौत होने का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि उसने आत्महत्या की है। वहीं, मृतका के मायके वाले ससुराल पक्ष पर गला घोंट कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। दरअसल, शादी के बाद दो महीने पहले ही पूरा परिवार सूरत में बस गया था।  

जानकारी के मुताबिक, नालंदा के देव विगहा गांव में शुक्रवार को नवविवाहिता का शव गुजरात के सूरत से ससुराल लाया गया। मायके वाले ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। मृतका की पहचान अजीत पासवान की पत्नी सिंकी देवी (20) के रूप में हुई है। महिला की शादी दो महीने पहले ही हुई थी।

महिला के पिता मिथिलेश पासवान ने कहा कि अपनी बेटी सिंकी की शादी देव विगहा गांव के रहने वाले अजीत पासवान के साथ हुई थी। इसके बाद पूरे परिवार के साथ सूरत काम के लिए बस गए। शादी के बाद सिंकी देवी भी सूरत में रह रही थी।

पति से घर आने की कर रही थी जिद

दरअसल, महिला अपने घर आने की जिद कर रही थी। इसी बात को लेकर कुछ दिनों से उसका उसके पति से अनबन चल रही थी। 25 जुलाई को पति के साथ झगड़ा हुआ, उसके बाद महिला ने टॉयलेट में रखें हार्पिक को पी लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। जहां इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इसके बाद दाह संस्कार को लेकर ससुराल वाले शव को लेकर गांव पहुंचे। जहां ससुराल पक्ष और मायके वालों के बीच नोक-झोंक हो गई। मायके वाले हत्या जबकि ससुराल वाले आत्महत्या की बात बता रहे हैं।

वेना थानाध्यक्ष जय किशुन ने बताया कि 25 जुलाई को महिला ने पति से झगड़े के बाद टॉयलेट क्लीनर पी लिया था। उस वजह से उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। सूरत में अप्राकृतिक मौत का मामला (यूडी केस) दर्ज कर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर नालंदा अपने गांव पहुंचे। फिलहाल पुलिस पूरे मामलें की जांच में जुट गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *