Nalanda Accident News: ट्रैक्टर के नीचे दबकर युवक की मौत, वाहन छोड़ फरार हुआ चालक, हुक टूटने से पलटा इंजन

[ad_1]

Nalanda A young man died after being crushed by a tractor the driver ran away leaving the car

ट्रैक्टर का हुक पलटने से युवक की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के नालंदा में ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबकर एक युवक की बुधवार रात को मौत हो गई। मामला वेना थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपासन मुर्गियाचक गांव के समीप की है। मृतक की पहचान रहूई थाना क्षेत्र अंतर्गत गंजपर निवासी किशोरी प्रसाद के पुत्र सन्नी कुमार (34) के रूप में की गई है। 

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि गांव का ही एक युवक ट्रैक्टर पर सीमेंट लोड कर ले जा रहा था। तभी सन्नी कुमार वहां से गुजर रहा था। ट्रैक्टर के ड्राइवर ने सन्नी को इंजन के आगे चढ़ जाने के लिए कहा, जिसके बाद सन्नी इंजन के आगे चढ़ गया। जैसे ही ट्रैक्टर चालू होकर आगे बढ़ा, इंजन और ट्रेक्टर का डाला जोड़ने वाला हुक टूट गया, जिसके कारण इंजन पानी भरे गड्ढे में जा पलटा, जिसके नीचे दबकर सन्नी की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर गाड़ी छोड़ फरार हो गया। आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और युवक को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद तत्काल इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस और युवक के परिजनों को दी गई।

वहीं, मौत की खबर जैसे ही घर वालों को मिली परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। वेना थानाध्यक्ष जयकिशुन ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *