Namami Gange: गंगधार से विश्वनाथ दरबार तक नमामि गंगे ने किया शिवार्चन, विश्वनाथ कॉरिडोर की उतारी आरती

[ad_1]

Namami Gange performed Shivarchan from Gangdhar to Vishwanath Darbar, performed Aarti in Vishwanath Corridor

Namami Gange
– फोटो : संवाद

विस्तार


काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के दो साल पूरे होने पर नमामि गंगे ने महर्षि योगी विद्याश्रम के वेदपाठी बटुकों के साथ गंगा द्वार पर कॉरिडोर की आरती उतारी। इसके बाद ललिता घाट स्थित भव्य गंगा द्वार से श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर तक शिवार्चन यात्रा निकाली।

भगवान शिव शंकर के प्रतिरूप संग ढोलक, झाज-मजीरों के ताल पर ऊं नमः शिवाय…, हर हर महादेव… के गगनभेदी उद्घोष से काशी विश्वनाथ धाम गूंज उठा। डमरुओं की गड़गड़ाहट के बीच माथे पर भस्म का त्रिपुंड लगाए बटुकों के शंखनाद ने काशी के कंकड़-कंकड़ में शंकर होने का सुखद अहसास कराया। नमामि गंगे टीम ने गंगा द्वार पर स्वच्छता अभियान भी चलाया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि विश्वनाथ धाम का परिसर सिर्फ एक भव्य इमारत नहीं, यह हमारे भारत की सनातन संस्कृति का प्रतीक है। यह हमारी आध्यात्मिक आत्मा का प्रतीक है। आयोजन में सारिका गुप्ता, पुष्पलता वर्मा, अनूप जोशी, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *