Narendra Modi : जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को दी चुनौती; साहस है तो मेरे दो सवालों का जवाब दें

[ad_1]

Bihar News : JDU Party president Lalan Singh challanged pm narendra modi, asks two answers from PM Modi

ललन सिंह।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की पूरी पार्टी तो कलाकार है ही, वह खुद भी बहुत बड़े कलाकार हैं। उन्होंने 2014 में कहा कि मैं अति पिछड़ा का बेटा हूं। ललन सिंह ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री जी आपमें साहस है तो बताइए आप किस समाज में पैदा हुए? जिस समाज में आप पैदा हुए वह पिछड़ा वर्ग कब घोषित हुए। 1999 में वह समाज पिछड़ा वर्ग घोषित हुआ तो आप अति पिछड़ा कैसे हो गए। गुजरात में कोई अति पिछड़ा वर्ग नहीं है।

आप यह बताइए कि आपने किस स्टेशन पर चाय बेचा?

ललन सिंह ने कहा कि बिहार ही ऐसा राज्य है जहां पिछड़ा वर्ग से अति पिछड़े वर्ग कर्पूरी ठाकुर जी ने अलग किया। बिहार में अति पिछड़े वर्ग के लिए न्याय का प्रारंभ स्व. कर्पूरी ठाकुर ने किया। हमलोग कर्पूरी के अनुयायी है। आज भी उनके विचारों पर चलते हैं। ललन सिंह ने पीएम मोदी से सवाल पूछा कि आपने कहा कि मैं चाय बेचता हूं। आप यह बताइए कि आपने किस स्टेशन पर चाय बेचा? आप कभी चाय बेचने वाला तो कभी अति पिछड़ा का बेटा बन जाते हैं। ललन सिंह ने कहा कि इन पार्टी ही कनफुसका पार्टी है।

नीतीश कुमार कभी सपने में भी भाजपा के साथ जाने की बात नहीं सोचेंगे

भाजपा वाले केवल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार करते रहते हैं। कभी नीतीश कुमार के भाजपा में जाने की बात करते हैं। तो कभी नीतीश कुमार और ललन सिंह में टकराहट तो रहा है। कभी प्रचार करते हैं नीतीश कुमार भाजपा में जा रहे तो ललन सिंह रोके हुए हैं। ललन सिंह ने कहा कि भाजपा ने जितना नीतीश कुमार अपमानित किया है मैं नहीं समझता हूं कि वह कभी सपने में भी भाजपा के साथ जाने की बात सोचेंगे।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *