[ad_1]

गोरखपुर विकास प्राधिकरण
– फोटो : Social Media
विस्तार
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने मेडिसिटी योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून से बढ़ाकर 10 जुलाई कर दी है। लोगों के अनुरोध पर जीडीए ने आवेदन की अंतिम समय सीमा बढ़ाई है। खोराबार टाउनशिप के तहत मेडिसिटी योजना में ई-नीलामी के माध्यम से विभिन्न स्थानों के आवंटन की प्रक्रिया 26 मई से 25 जून तक ऑनलाइन खोली गई थी।
कुछ लोगों ने ई-मेल भेजकर जीडीए के अधिकारियों आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी। जीडीए के सचिव उदय प्रताप सिंह ने बताया कि ई नीलामी के माध्यम से आवंटन की प्रक्रिया के आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई तक बढ़ाई गई है।
इसे भी पढ़ें: क्रिमिनल जस्टिस: …ताकि फिर किसी बेगुनाह को न बनाया जाए डॉक्टर भगवानदास, पुलिस कर रही बदलाव
खोराबार टाउनशिप : 20 दिन के भीतर ई-लाटरी की तैयारी
जीडीए की ओर से खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना में आवासीय भूखंडों एवं फ्लैटों के पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 जून को बीत गई। अब इन आवेदनों की जांच और ई लाटरी की तैयारी तेज हो गई है। जीडीए अधिकारियों के मुताबिक 20 दिन के भीतर ई-लाटरी करने की तैयारी है। खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना के लिए 26 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था।
[ad_2]
Source link