NEET 2023: राजधानी के 10 केंद्रों में कल 3862 छात्र देंगे नीट, बायोमीट्रिक से लगेगी हाजिरी

[ad_1]

NTA NEET Exam 2023 in shimla ten exam centres biometric attendance of candidates

NEET UG
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) रविवार को देश भर में और विदेशों में स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों में मेडिकल और डेंटल कोर्स में प्रवेश के लिए नीट करवाएगी। शिमला में जिले भर के विद्यार्थियों के लिए स्थापित किए गए दस केंद्रों में 3,862 छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्र में डेढ़ बजे के बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बायोमीट्रिक से हाजिरी लगाई जाएगी। परीक्षा में एनटीए के तय किए गए नियमों के अनुसार ही परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलेगा।

इसमें वेबसाइट से डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड और एक पास पोर्ट साइज फोटो और पहचान पत्र ले जाने की ही अनुमति होगी। हर परीक्षार्थी की परीक्षा केंद्र में पूरी तरह से चैकिंग की जाएगी। तय ड्रेस कोड के साथ ही प्रवेश मिलेगा। परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा और आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने के लिए शनिवार को सिटी कोआर्डिनेटर विदु प्रिया चक्रवर्ती ने सेंट थॉमस स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए स्कूलों के प्रधानाचार्य केंद्र अधीक्षकों की बैठक बुलाकर उन्हें परीक्षा संचालन संबंधित दिशा निर्देश दिए।

बैठक में सेंट थॉमस शिमला, सेंट एडवर्ड, डीएवी ल्क्कड़ बाजार, डीएवी न्यू शिमला, सरस्वती पैराडाइज संजौली, लोरेटो कान्वेंट ताराहाल, कॉन्वेंट ऑफ जीजस एंड मेरी नवबहार, चैप्सली भराड़ी, दयानंद पब्लिक स्कूल और सेक्रेड हार्ट स्कूल ढली के प्रधानाचार्य शामिल हुए। परीक्षा दोपहर 2:00 से शाम 5:20 बजे तक होगी। परीक्षार्थी को 1:30 बजे तक हर हाल में अंदर प्रवेश करना होगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *