[ad_1]

नेपाल विमान हादसे में जान गंवाने वाले गाजीपुर के युवक
– फोटो : अमर उजाला
नेपाल में जिन पांच भारतीयों की विमान हादसे में मौत हुई उसमें से चार युवक गाजीपुर जिले के बरेसर क्षेत्र के आस-पास के गांव के रहने वाले हैं। वो कई बार ऐसी यात्राओं पर जा चुके थे। उनके एक साथ यात्रा करने और दोस्ती से पूरा बरेसर क्षेत्र वाकिफ था। 10 किमी के दायरे में गांव होने से उनके परिवार, रिश्तेदार और आस-पास के लोग एक-दूसरे को बखूबी जानते थे।
इससे सभी उनकी किसी भी यात्रा को लेकर बेहद सुरक्षित महसूस करते थे। वह पोखरा के बाद गोरखपुर के रास्ते घर लौटने ही वाले थे कि रविवार को अनहोनी की सूचना मिल गई। चार मित्रों की मौत की खबर से गाजीपुर सहित पूरा इलाका मर्माहत हो गया। देर रात से लेकर सोमवार सुबह तक लोग 10 किमी के दायरे में एक से दूसरे गांव आंसुओं का सैलाब लेकर पहुंचते रहे। मंजर ऐसा था कि गलियां, मकान, दुकान सब काटने को दौड़ रहा था।
[ad_2]
Source link