Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसे में गाजीपुर के चार युवकों की मौत, हादसे से पहले किया था फेसबुक LIVE

[ad_1]

नेपाल विमान हादसे में जान गंवाने वाले गाजीपुर के युवक

नेपाल विमान हादसे में जान गंवाने वाले गाजीपुर के युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नेपाल में रविवार को हुए विमान हादसे में 72 लोगों की मौत हो गई। इसमें से पांच लोग भारत के हैं। जिनमें से चार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के निवासी थे। हादसे की जानकारी होते ही कोहराम मच गया। सभी युवक एक साथ 12 जनवरी को वाराणसी से नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए रवाना हुए थे।  

हादसे से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है। गाजीपुर के सोनू जायसवाल हादसे के वक्त फेसबुक पर लाइव थे। पहले वह विमान के अंदर और बाहर का सीन दिखाते हैं। इस दौरान विमान में सभी यात्री खुश नजर आ रहे हैं। कुछ सेंकेड बाद विमान हवा में गोते खाने लगती है। अचानक आग की लपटें दिखाई देने लगती हैं और प्लेन क्रैश हो जाता है। इस दौरान चीखपुकार की आवाज भी आती है।

The unfortunate video recording

#NepalPlaneCrash pic.twitter.com/gJ8Ix56wiV

— Akash Singh (@akki_gp) January 15, 2023 “>http://

गाजीपुर जिले के चकजैनब गांव निवासी सोनू जायसवाल (28), चकदरिया चकजैनब निवासी अनिल राजभर (28), अलावलपुर अफ्गां निवासी विशाल शर्मा (23) और धरवां गांव निवासी अभिषेक सिंह कुशवाहा (23) दोस्त थे। 12 जनवरी को अनिल, विशाल और अभिषेक वाराणसी के सारनाथ पहुंचे।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *