[ad_1]
Netflix Password : वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स के भारतीय यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. नेटफ्लिक्स ने एक बड़ा फैसला लिया है. वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म ने कहा है कि अब भारत के लिए भी पासवर्ड शेयरिंग पर पाबंदी लग गई है. इसकी शुरुआत आज यानी 20 जुलाई से हो गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेटफ्लिक्स की ओर से कुछ समय पहले पासवर्ड शेयरिंग फीचर लागू किया गया था, जिसमें पासवर्ड शेयरिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इस फीचर को आज से भारत में लागू किया जा रहा है. ऐसे में नेटफ्लिक्स यूजर्स आज से अपने घर के बाहर के लोगों के साथ नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंंगे. इस रोलआउट के साथ कंपनी ने कुछ और नियमों और शर्तों को जोड़ा है. बता दें कि इसके पहले नेटफ्लिक्स ने इस तरह का फैसला अमेरिका समेत कई देशों में लिया है.
हर सात दिन पर कोड के जरिये वेरिफिकेशन
नेटफ्लिक्स ने लगातार हो रहे घाटे के बीच पासवर्ड शेयरिंग बंद करने का फैसला लिया है. आप भी यदि एक ही नेटफ्लिक्स अकाउंट को कई डिवाइसेज में इस्तेमाल कर रहे हैं या दोस्तों के साथ शेयर कर रहे हैं तो आपके रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर एक ई-मेल आयेगा. अगर एक ही अकाउंट कई लोग इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हर सात दिन पर एक कोड के जरिये वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके साथ ही, प्राइमरी अकाउंट के वाई-फाई नेटवर्क से भी 31 दिनों में कम से कम एक बार कनेक्ट होना होगा. कुल मिलाकर कहें, तो नेटफ्लिक्स चाहता है कि उसके एक अकाउंट का इस्तेमाल एक ही घर के कई सारे लोग करें, ना कि दोस्त और रिश्तेदार भी करें. इसका वेरिफिकेशन कंपनी आईपी एड्रेस, डिवाइस आईडी, नेटवर्क आदि के माध्यम से करेगी.
[ad_2]
Source link