भारत को लेकर ज्योतिषों की भविष्यवाणी – फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
ग्रह, नक्षत्रों की चाल भारतवासियों के लिए नए साल में खुशियों की सौगात लेकर आएगी। अमर उजाला-ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ में पहुंचे देश के नामी ज्योतिषियों ने नए साल को लेकर अलग-अलग भविष्यवाणियां तो कीं, लेकिन सभी ने बेहतर संकेत दिए।
आचार्य इंदु प्रकाश ने कहा कि नया साल भारत के भाग्य के हिसाब से अच्छा गुजरने वाला है। उन्होंने बताया कि वृषभ लग्न की जन्म पत्री में मकर-कुंभ 9वें और 10वें घर में रहते हैं। जब 17 जनवरी की शाम छह बजे मकर से निकलकर शनि 10वें घर में जाएगा तो भारत के लिए यह लाभकारी होगा। यह शुभ संकेत है।
इससे देश में खुशहाली आएगी। लोगों के काम-धंधे, नौकरी अच्छी चलेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना का जो खतरा बढ़ेगा वह भी 23 अप्रैल से कम होता चला जाएगा। दुनिया के कई देशों में वैश्विक मंदी आएगी, लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था को डिगा नहीं पाएगी। स्वरोजगार के ऐसे हालात बनेंगे कि 2024 की मजबूत अर्थव्यवस्था की पटकथा भी 2023 के आखिर तक लिखी जाएगी।
विस्तार
ग्रह, नक्षत्रों की चाल भारतवासियों के लिए नए साल में खुशियों की सौगात लेकर आएगी। अमर उजाला-ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ में पहुंचे देश के नामी ज्योतिषियों ने नए साल को लेकर अलग-अलग भविष्यवाणियां तो कीं, लेकिन सभी ने बेहतर संकेत दिए।
आचार्य इंदु प्रकाश ने कहा कि नया साल भारत के भाग्य के हिसाब से अच्छा गुजरने वाला है। उन्होंने बताया कि वृषभ लग्न की जन्म पत्री में मकर-कुंभ 9वें और 10वें घर में रहते हैं। जब 17 जनवरी की शाम छह बजे मकर से निकलकर शनि 10वें घर में जाएगा तो भारत के लिए यह लाभकारी होगा। यह शुभ संकेत है।
इससे देश में खुशहाली आएगी। लोगों के काम-धंधे, नौकरी अच्छी चलेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना का जो खतरा बढ़ेगा वह भी 23 अप्रैल से कम होता चला जाएगा। दुनिया के कई देशों में वैश्विक मंदी आएगी, लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था को डिगा नहीं पाएगी। स्वरोजगार के ऐसे हालात बनेंगे कि 2024 की मजबूत अर्थव्यवस्था की पटकथा भी 2023 के आखिर तक लिखी जाएगी।