New Year 2023: मसूरी-नैनीताल में जश्न मनाने उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, ट्रैफिक जाम ने कर दिया परेशान, तस्वीरें

[ad_1]

नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड पहुंचे। नैनीताल और मसूरी ही नहीं प्रदेश के अधिकांश पर्यटन स्थल दिनभर पर्यटकों से गुलजार रहे। पहाड़ों की रानी मसूरी साल के पहले दिन ठंडा रहा। शहर में सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे। ठंड के बावजूद भी पर्यटक शहर में घूमते नजर आए। ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया। 

New Year 2023: नए साल पर मंदिरों में लगी भीड़, पूर्णागिरी धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, देखें तस्वीरें

वहीं, कोल्हूखेत और पानीवाला बैंड में ट्रैफिक जाम लगने से सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, यहां करीब चार घंटे से ट्रैफिक जाम लगा है। जिससे पर्यटक और स्थानीय लोग परेशान है।

दरअसल, नया साल और वीकेंड होने पर दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा सहित आसपास के राज्यों से आए पर्यटकों ने कैंपटी, धनोल्टी और मसूरी घूमने के बाद देर शाम मसूरी से वापस लौटना शुरू किया। इस दौरान वहां जाम की स्थिति बन गई।

नैनीताल में शनिवार को भारी संख्या में पर्यटक पहुंच गए थे। डांस, मस्ती और धमाल के साथ नए साल का स्वागत हुआ। किसी ने आतिशबाजी छोड़कर नए साल का स्वागत किया तो किसी ने एक-दूसरे को बधाई देकर। यहां देर रात तक मस्ती का दौर चलता रहा।

वहीं, रविवार को भी देर शाम तक सैलानियों की आवाजाही बनी रही। दोपहर दो बजे तक पुलिस ने नैनीताल आने वाले सभी सैलानियों को नगर में प्रवेश करने दिया लेकिन तीन बजे बाद शहर के अंदरूनी पार्किंग स्थल वाहनों से पैक हुए तो पुलिस ने वाहनों को रूसी बाईपास और नारायण नगर की अस्थायी पार्किंग में ही रोक दिया। इससे वहां वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

मुनस्यारी में बर्फबारी के बाद धूप निकलने से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। नववर्ष के जश्न के लिए मुनस्यारी पहुंचे पर्यटकों ने बर्फबारी का खूब आनंद उठाया। धारचूला की दारमा घाटी में बर्फबारी के बाद नाले का पानी जमने से वाहनों का संचालन बंद हो गया है। इस कारण वर्षांत मनाने के लिए आने वाले 22 पर्यटकों की बुकिंग रद्द करनी पड़ी।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *