[ad_1]
वहीं, कोल्हूखेत और पानीवाला बैंड में ट्रैफिक जाम लगने से सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, यहां करीब चार घंटे से ट्रैफिक जाम लगा है। जिससे पर्यटक और स्थानीय लोग परेशान है।
दरअसल, नया साल और वीकेंड होने पर दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा सहित आसपास के राज्यों से आए पर्यटकों ने कैंपटी, धनोल्टी और मसूरी घूमने के बाद देर शाम मसूरी से वापस लौटना शुरू किया। इस दौरान वहां जाम की स्थिति बन गई।
नैनीताल में शनिवार को भारी संख्या में पर्यटक पहुंच गए थे। डांस, मस्ती और धमाल के साथ नए साल का स्वागत हुआ। किसी ने आतिशबाजी छोड़कर नए साल का स्वागत किया तो किसी ने एक-दूसरे को बधाई देकर। यहां देर रात तक मस्ती का दौर चलता रहा।
वहीं, रविवार को भी देर शाम तक सैलानियों की आवाजाही बनी रही। दोपहर दो बजे तक पुलिस ने नैनीताल आने वाले सभी सैलानियों को नगर में प्रवेश करने दिया लेकिन तीन बजे बाद शहर के अंदरूनी पार्किंग स्थल वाहनों से पैक हुए तो पुलिस ने वाहनों को रूसी बाईपास और नारायण नगर की अस्थायी पार्किंग में ही रोक दिया। इससे वहां वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
मुनस्यारी में बर्फबारी के बाद धूप निकलने से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। नववर्ष के जश्न के लिए मुनस्यारी पहुंचे पर्यटकों ने बर्फबारी का खूब आनंद उठाया। धारचूला की दारमा घाटी में बर्फबारी के बाद नाले का पानी जमने से वाहनों का संचालन बंद हो गया है। इस कारण वर्षांत मनाने के लिए आने वाले 22 पर्यटकों की बुकिंग रद्द करनी पड़ी।
[ad_2]
Source link