New Year 2024: नए साल पर बदला रहेगा यातायात, संभलकर निकलें; पुलिस ने जारी किया डायवर्जन और पार्किंग प्लान

[ad_1]

New Year 2024 Traffic will be changed on New Year in kanpur Police issued diversion and parking plan

प्रतीकात्मक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नव वर्ष की पूर्व संध्या से पहली जनवरी तक नए साल के जश्न के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। इसके तहत जेड स्क्वायर / बड़ा चौराहा, इस्कॉन मन्दिर / सुधांशु आश्रम व ब्लू वर्ल्ड और गंगा बैराज पर यातायात बदला रहेगा। 

पुलिस चौकी उन्नाव सीमा से कोई भारी वाहन गंगा बैराज की तरफ नहीं आ सकेगा। बैराज के आस-पास सड़क पर वाहनों की पार्किंग नहीं की जा सकेगी। स्ट्रीट वेंडर्स को भी बैराज के ऊपर दुकान नहीं लगाने दी जाएगी। मेघदूत तिराहे से बड़ा चौराहा, चेतना चौराहा से बड़ा चौराहा व डीजे गेट से बड़ा चौराहा, चेतना चौराहा व ठग्गू के लड्डू तिराहा से बड़ा चौराहा तक नो ई-रिक्शा व ऑटो जोन रहेगा।

इस तरह का रहेगा प्लान

जेड स्क्वायर / बड़ा चौराहे पर

1- मेघदूत तिराहे से कोई भी वाहन बड़ा चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहन तिराहे से व्यायामशाला तिराहा से चेतना चौराहा होते हुए जेड स्क्वॉयर मॉल या बड़ा चौराहा जा सकेंगे।

2- कोतवाली चौराहे नवीन मार्केट व म्योरमिल तिराहे की ओर से जेड स्क्वायर मॉल या बड़ा चौराहा की ओर जाने वाले वाहन डीजे गेट कचहरी, चेतना चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

3- चेतना चौराहे से कोई भी वाहन डीजे कार्यालय गेट, पुलिस ऑफिस की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन चेतना चौराहा से सरसैया घाट चौराहा से महिला थाना होते हुए अथवा बड़ा चौराहा से ठग्गू के लड्डू होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

4- मेघदूत की ओर से व्यायामशाला तिराहा होते हुए बड़ा चौराहा की ओर आने वाली बस, ऑटो व ई-रिक्शा चेतना चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन चेतना चौराहा से डीएम कार्यालय गेट होते हुए सरसैया घाट चौराहा से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

5- कोतवाली, नवीन मार्केट, म्योरमिल तिराहा की ओर से आने वाले ई-रिक्शा व ऑटो डीजे गेट कचहरी से बाएं मुड़कर मुख्यमार्ग से अतिरिक्त अन्य मार्गों पर सवारियां चढ़ाएंगे या उतारेंगे।

6- शिवाला तिराहा से किसी भी प्रकार का वाहन बड़ा चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा।

7- किला तिराहा से कोई भी वाहन भगवत घाट तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मेघदूत तिराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *