New Year Celebration: नए साल पर काशी में मुंबई का ‘धूम बैंड’ मचाएगा धमाल, जानिए कितने बजे से शुरू होगा जश्न?

[ad_1]

New Year Celebration Mumbai's 'Dhoom Band' will create a blast in Kashi on New Year

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कहीं म्यूजिकल नाइट का धमाल, तो कहीं रंगबिरंगी आतिशबाजी होगी। डीजे नाइट में डांस फ्लोर में मस्ती तो लाजवाब व्यंजनों से स्वागत होगा। जाते हुए साल की विदाई और आते हुए साल के स्वागत के लिए काशी सज-धजकर तैयार हो रही है। शहर के हाेटलों से लेकर गंगा घाटों तक रंग-बिरंगे आयोजनों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शहर के साथ ही बाहरी इलाकों में भी जश्न की तैयारियां चल रही हैं।

2023 की अंतिम रात और 2024 की पहली सुबह काशीवासियों के लिए यादगार होगी। शहर के होटलों में डीजे नाइट के साथ ही युवाओं को रिझाने के लिए होटल व इवेंट कंपनियों ने थीम बेस्ड धमाकेदार आयोजनों की तैयारियां कर रखी हैं। घाट पर नावों के साथ ही होटलों को भी नए साल की थीम पर सजाया जा रहा है। 31 दिसंबर की शाम को होने वाली पार्टियों के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। धमाकेदार म्यूजिकल नाइट, लाजवाब व्यंजन और आतिशबाजी का बंदोबस्त किया गया है। होटल ताज, रेडिसन, होटल एचएचआई में नए साल की पार्टी की 40 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। इसके अलावा छोटे होटल में संस्थाओं की ओर से नए साल का स्वागत डीजे नाइट और डांस पार्टी से होगा। धमाकेदार पार्टी के साथ-साथ सरप्राइज लकी ड्राॅ में उपहार दिए जाने के साथ ताज होटल में गाला डिनर पार्टी होगी।

शाम को आठ बजे से शुरू हो जाएगा नए साल का जश्न

इवेंट मेनेजमेंट की रूचि ने बताया कि गंगा किनारे स्थित होटल में डीजे नाइट 31 की शाम आठ बजे से शुरू हो जाएगा। डीजे नाइट पर थिरकने के साथ-साथ फन गेम्स भी होंगे। इसमें बेस्ट परफाॅर्मर को उपहार दिया जाएगा। बनारस क्लब के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि नए साल पर क्लब को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। सांस्कृतिक आयोजन के लिए दिल्ली की टीम डीजे नाइट पर प्रस्तुति देगी। 31 की रात को शानदार आतिशबाजी के साथ 2024 का स्वागत किया जाएगा।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *