New Year Party: नए साल के जश्न में बनारस में पी गई रिकॉर्डतोड़ शराब, दो दिन में छलके इतने करोड़ के जाम

[ad_1]

Record breaking wine consumed in varanasi to celebrate New Year 2023

– फोटो : फाइल फोटो

ख़बर सुनें

नए साल के जश्न में वाराणसी में इतने जाम छलके कि आंकड़े आपको चौंका देंगे। साल 2022 की विदाई और नए साल के स्वागत में शहर के शौकीन डेढ़ करोड़ की बीयर और शराब गटक गए। शराब और बीयर की दुकानों पर शनिवार और रविवार को खूब बिक्री हुई। झूम कर हुई शराब व बीयर की बिक्री से जहां आबकारी की झोली भरी, वहीं शौकीन भी अपनी खुशियों के इजहार में पीछे नहीं रहे।

जिला आबकारी अधिकारी ओमवीर सिंह ने बताया कि शनिवार और रविवार को मिलाकर करीब डेढ़ करोड़ की शराब और बीयर की बिक्री हुई है। शराब पीने वालों की संख्या अधिक रही। जबकि बीयर पीने वालों की संख्या में कमी रही। देसी शराब की भी बिक्री ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक रही।

शराब की बिक्री में कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए संबंधित आबकारी सेक्टर के निरीक्षकों को निर्देशित किया गया था। शराब और बीयर की कुछ दुकानों का निरीक्षण भी किया गया। अस्थाई लाइसेंस लेने वाले होटल, रेस्टोरेंट में भी चेकिंग अभियान चलाया गया। 

रामनगर से लेकर डाफी और मोहनसराय तक के बीच में होटल, ढाबों पर चोरी छिपे शराब व बीयर की बिक्री हो रही है। सूत्रों के अनुसार नए साल के स्वागत में इन होटलों और ढाबों पर जबरदस्त तरीके से शराब की बिक्री हुई। स्थानीय थाना और चौकी के आंख मूंदने से होटल और ढाबों वालों का भी नया साल मना। वहीं, शहर के अन्य होटलों और गेस्ट हाउस में भी चोरी छिपे शराब की बिक्री हुई। 

विस्तार

नए साल के जश्न में वाराणसी में इतने जाम छलके कि आंकड़े आपको चौंका देंगे। साल 2022 की विदाई और नए साल के स्वागत में शहर के शौकीन डेढ़ करोड़ की बीयर और शराब गटक गए। शराब और बीयर की दुकानों पर शनिवार और रविवार को खूब बिक्री हुई। झूम कर हुई शराब व बीयर की बिक्री से जहां आबकारी की झोली भरी, वहीं शौकीन भी अपनी खुशियों के इजहार में पीछे नहीं रहे।

जिला आबकारी अधिकारी ओमवीर सिंह ने बताया कि शनिवार और रविवार को मिलाकर करीब डेढ़ करोड़ की शराब और बीयर की बिक्री हुई है। शराब पीने वालों की संख्या अधिक रही। जबकि बीयर पीने वालों की संख्या में कमी रही। देसी शराब की भी बिक्री ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक रही।

शराब की बिक्री में कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए संबंधित आबकारी सेक्टर के निरीक्षकों को निर्देशित किया गया था। शराब और बीयर की कुछ दुकानों का निरीक्षण भी किया गया। अस्थाई लाइसेंस लेने वाले होटल, रेस्टोरेंट में भी चेकिंग अभियान चलाया गया। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *