[ad_1]
सार
हल्की धुंध के बीच आग की तेज लपटें कई किलोमीटर तक दिखाई देने लगीं और लपटों के साथ तेज धमाके भी होते रहे। रसोई गैंस सिलिंडर लदे ट्रक में आग लगने के बाद एक-एक कर उसमें लदे सभी 100 सिलिंडर के फटने से लोग सहम गए।

एनएच 31 पर फटते सिलिंडर से उठती लपटें।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
नेशनल हाईवे 31 पर खगड़िया जिले की सीमा से सटे नारायणपुर में बुधवार की देर रात एक लगातार 100 धमाकों से दो किलोमीटर का इलाका दहल गया। हल्की धुंध के बीच आग की तेज लपटें कई किलोमीटर तक दिखाई देने लगीं और लपटों के साथ तेज धमाके भी होते रहे। रसोई गैंस सिलिंडर लदे ट्रक में आग लगने के बाद एक-एक कर उसमें लदे सभी 100 सिलिंडर के फटने से लोग सहम गए। हादसा भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर में पेट्रोल पंप के पास हुआ। ट्रक ड्राइवर की इस घटना में जलकर मौत हो गई।
कई जिलों से आवाजाही घंटों प्रभावित
ट्रक कहां से कहां जा रहा था या उसमें आग कैसे लगी, इस बारे में बताने वाला फिलहाल कोई सामने नहीं आया है। मुंगेर के शंकरपुर निवासी ड्राइवर मंटू की मौत हो गई। सह-चालक का पता लगाया जा रहा है। हादसे के बाद खगड़िया और भागलपुर जिले से दमकल की गाड़ियां पहुंचीं, मगर अंतिम रूप से जल रहे ट्रक की राख पर ही पानी गया। इनके पहुंचने से पहले ही सबकुछ खाक हो चुका था। घटना के बाद कई घंटे तक एनएच पर आवाजाही बाधित रही। पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर का खगड़िया, बेगूसराय, पटना आदि से सीधा संपर्क इस हादसे के कारण घंटों बाधित रहा।
[ad_2]
Source link