Nikay Chunav: बिल्हौर में अराजकतत्वों ने दो मतपेटियों में डाला पानी, स्याही और चासनी, फिर होगी वोटिंग

[ad_1]

Nikay Chunav: Anarchists put water, ink in two ballot boxes in Bilhaur

निकाय चुनाव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कानपुर में नगर पालिका बिल्हौर में निर्वाचन अधिकारियों और सुरक्षा अधिकारियों की लापरवाही के कारण अराजकतत्वों ने चुनाव खत्म होने के कुछ देर पहले ही मतपेटियों में स्याही, पानी और चासनी आदि डालकर मतदान प्रभावित कर दिया। निर्दलीय प्रत्याशी समर्थकों संग सड़कों पर उतर कर नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने लाठियां पटक कर लोगों को तितर-बितर किया। निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थकों ने क्षेत्रीय विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

निर्दलीय और निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष शादाब खान ने बताया कि उनके समर्थकों ने बताया है कि वार्ड नंबर 22 और 25 की मतपेटियों में पानी और स्याही डाला गया है। जिससे मतपत्र पूरी तरह खराब हो गए हैं। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी इकलाख ने भी कई लोगों पर मतपेटियों में पानी डालने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है।

उधर, कांग्रेस प्रत्याशी वरुणा राज कठेरिया ने सत्ताधारी विधायक और भाजपा के पदाधिकारियों पर आतंक करने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से सख्त कार्रवाई की अपील की है। इस मामले में एसडीएम रश्मी लांबा और एडीएम गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि वार्ड नंबर 22 और 25 की मतपेटियों में पानी पड़ जाने की जानकारी मिली है, जबकि वार्ड नंबर 16 में 727 मतदाताओं के सापेक्ष 726 लोगों ने मतदान कर दिया, जिसमें स्थानीय प्रत्याशियों ने फर्जी वोटिंग की शिकायत निर्वाचन अधिकारियों से की है।

हमारी पार्टी अनुशासन की पार्टी है, हम लोग बूथ कैपचरिंग और मतदान प्रभावित करने का काम नहीं करते। विरोधी दल के लोग हार समझने पर इस तरह का कृत्य कर रहे हैं, उनके ऊपर लगे आरोप पूरी तरह निराधार हैं। मैं स्वयं निर्वाचन अधिकारियों से दोबारा मतदान की मांग करता हूं।– राहुल सोनकर, विधायक, बिल्हौर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *