Nikki Murder Case: बच सकती थी निक्की की जान, अगर साहिल की इन बातों को न किया होता नजरअंदाज

[ad_1]

दिल्ली की श्रद्धा हत्याकांड जैसा एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस बार दिल्ली के साहिल गहलोत ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को फ्रीज में बंद करके खुद दूसरी लड़की शादी भी कर ली। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

इस मामले में अब तक कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। ये पहला मामला नहीं है, जब प्यार के रिश्तों का अंत इतना दर्दनाक हो रहा है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जब प्रेमी या प्रेमिका एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए हों। ऐसे में हमने मनोवैज्ञानिक डॉ. हेमा खन्ना से इस बारे में बात की। उन्होंने इस पूरे मसले को समझा और बताया कि आखिर निक्की से कहां चूक हो गई, जिसका खामियाजा उसे अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ा। डॉ. खन्ना ने ये भी बताया कि रिलेशनशिप में किनबातों को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए… 

 



पहले जान लीजिए पूरा मामला

यह कहानी है निक्की यादव और साहिल गहलोत की। 2018 में एक कोचिंग सेंटर में दोनों मिले फिर एक ही बस में सफर के दौरान दोस्ती हुई। ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली जो लिव-इन तक गई। दो साल तक लिव-इन में रहने के बाद जब बात शादी तक पहुंची तो साहिल ने अपने कदम खींच लिए। परिवार की सहमति से जब लड़का कहीं और शादी करने लगा तो लड़की ने उस पर दबाव बनाना शुरू किया। लड़के की सगाई वाले दिन वह अपनी प्रेमिका से मिलने गया और कई घंटे की बहस के बाद प्रेमी ने प्रेमिका का चार्जिंग वायर से गला घोंटकर हत्या कर दी।

 


घटना वाले दिन क्या-क्या हुआ?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निक्की को जब नौ फरवरी की रात को पता लगा कि साहिल की सगाई हो गई है तो वह उसे फोन करने लगी। इसके बाद दोनों रात एक बजे मिले। दोनों गोवा भागना चाहते थे। जब साहिल को गोवा की टिकट नहीं मिली तो दोनों ने उत्तराखंड या हिमाचल जाने का प्लान किया जिसके लिए वह पहले आनंद विहार फिर कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर पहुंचे। इतने में साहिल के परिजनों के फोन आने लग गए। परिजन तुरंत घर आने के लिए साहिल पर दवाब बनाने लगे। साहिल घर जाने लगा तो निक्की उससे झगड़ा करने लगी। बहस इतनी बढ़ी कि साहिल ने आपा खो दिया और केबल से निक्की की गला दबाकर हत्या कर दी।

 


[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *