Nitish Kumar: अब अपनी हालत और ‘INDIA’ की मीटिंग पर खुद बोले सीएम नीतीश कुमार; दोनों मुद्दे पर विपक्ष था हमलावर

[ad_1]

Day after nitish cabinet meeting, anwered on Bihar CM Nitish Kumar health issue and India alliance delhi meet

सीएम नीतीश कुमार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में व्यस्तता के नाम पर इंडी एलायंस से दूरी बनाए रखने वाली कांग्रेस पार्टी ने करारी हार के तत्काल बाद छह दिसंबर को दिल्ली में इस गठबंधन की बैठक का ऐलान किया था। ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन के बाद जब इस विपक्षी एकता के सूत्रधार नीतीश कुमार ने इससे दूरी बना ली तो बैठक को रद्द करने की घोषणा हुई। बाद में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने 17 दिसंबर की तारीख के साथ यह भी बताया कि ‘इसमें सब आएंगे।’ लालू की घोषणा के अगले दिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मुंह खोला। उन्होंने 17 दिसंबर की बैठक में जाने की न केवल घोषणा की, बल्कि इसके लिए ताकत झोंकने का भी ऐलान किया। पांच दिसंबर को कैबिनेट मीटिंग के पहले कई दिनों से बीमारी के नाम पर मुख्यमंत्री आवास से नहीं निकल रहे नीतीश ने मंगलवार को बिहार के विपक्षी दलों के सवालों का जवाब भी दिया। स्वास्थ्य की हकीकत भी बताई।

हम तो चाहते ही हैं कि तेजी से सब लोक काम करे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम चाहते है कि इंडी गठबंधन का काम आगे बढ़े। बहुत तेजी से जल्दी से जल्दी सब बात हो जाए। हम तो बीमार थे। हमको बुखार हो गया था, इसलिए मीटिंग में नहीं जा पाए। बाद में जब आगे भी मीटिंग होता तो हम नहीं जाएंगे क्या? ऐसा संभव है? हम तो चाहते ही हैं कि तेजी से सब लोक काम करे। अगला मीटिंग में हम फिर कहेंगे सब से कि बहुत तेजी से आपस में थोड़ा बात करके आपस में सबकुछ तय कर लीजिए। अब देर मत कीजिए। आप देख रहे हैं कि हम एक साल से कितना कोशिश कर रहे हैं। बाकी बीच में चुनाव होता है तो सब पार्टी लड़ने लगता है। 

जो अभी पावर में हैं, वह पूरा का पूरा इतिहास बदल रहे हैं 

नीतीश कुमार ने कहा कि मेरे बारे में बिना मतलब के कहा जाता है कि हम चाहते हैं। मैं स्पष्ट कह रहा हूं कि हम कुछ नहीं चाहते हैं। हम तो चाहते हैं कि सब लोग एकजुट होकर लड़े। हम देश हित में चाहते हैं। जो लोग अभी पावर में हैं, पूरा का पूरा इतिहास बदल रहे हैं। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *