Nitish Kumar : दो साल बाद अचानक वहां क्यों पहुंच गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार; कितना गहरा रिश्ता है इस इस घर से

[ad_1]

After Nitish cabinet meeting, bihar police alert on road, nitish kumar meet sister before raksha bandhan 2023

इस घर से है पुराना नाता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला मंगलवार शाम बोरिंग केनाल रोड की ओर घूमा तो तैयारी देखने लायक थी। एक गली में उन्हें जाना था, वहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव होकर तैयार था। पूरे रास्ते पर पुलिस की तैनाती थी। गजब की। इस रास्ते से गुजरने के लिए ठहरे वाहन सवार और दुकानों से झांक रहे लोग भी जानना चाह रहे थे कि इधर कोई कार्यक्रम नहीं तो फिर यह मूवमेंट क्यों? इस सवाल का जवाब आगे है। पहले यह जानिए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गए थे राजापुर पुल के पास। यहां एक गली में मुख्यमंत्री की दीदी रहती हैं। ‘अमर उजाला’ ने नीतीश की दीदी से बात की। उन्होंने बताया कि वह या उनका परिवार ही नीतीश से मिलने सीएम आवास चला जाता है। वह तो दो साल बाद यहां आए। 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *