[ad_1]

पीएम मोदी और सीएम नीतीश की यह तस्वीर चर्चा में है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता का पटना से बिगुल फूंकने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले हफ्ते जब दिल्ली में G20 सम्मेलन के रात्रिभोज में शामिल हुए तो तरह-तरह की बातें उठाई जाने लगीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीरें एक-एक कर सामने आयीं तो उनके अच्छे पलों को लेकर कयासबाजी तेज हो गई। पूछा जाने लगा- “क्या नीतीश फिर पलट जाएंगे?” तमाम अटकलों के बीच भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ऐसे आसार से इनकार किया था। अब इनकार का यह प्रमाण पटना की सड़कों पर साफ-साफ दिखने लगा है। भाजपा ने नीतीश को लेकर पहली बार अपनी मंशा इस तरह खुलकर जता दी है।
पहली बार कहा- असली बेवफा तो नीतीश कुमार
जब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ जनमत लेकर नीतीश कुमार भाजपा में आए थे तो वह सीधे-सीधे महागठबंधन के निशाने पर रहे थे। राजद की ओर से जुबानी तौर पर नीतीश कुमार व्यक्तिगत हमले का शिकार होते रहे। जब 2020 में भाजपा के साथ जनादेश लेने के बाद पिछले साल नीतीश ने महागठबंधन का दामन थामा तो भाजपा ने उनपर सीधा हमला कभी नहीं बोला। जुबानी तौर पर भी सिर्फ भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ही अलग तरह की भाषा बोली। भाजपा के बाकी नेताओं ने उस तरह से नीतीश का प्रतिकार नहीं किया। लेकिन, अब पटना में दर-दीवार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ स्लोगन लिखे जा रहे हैं। जी20 में पीएम मोदी के साथ उनकी तस्वीरों से अलग भाजपा की ओर से दीवारों पर करवाई गई पेंटिंग्स में लिखा है- “कभी आपका तो कभी हमारा यार है, असली बेवफा तो नीतीश कुमार है”।
[ad_2]
Source link