NITISH pendant : सीएम नीतीश कुमार ने आपदा अलर्ट के लिए डिवाइस दी, जानें कैसे मिलेगा इसका फायदा

[ad_1]

NITISH pendant: CM Nitish Kumar gave device for disaster alert, know how to get its benefit

सीएम नीतीश कुमार ने इस डिवाइस के बारे में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अब किसी आपदा से पहले आपको अलर्ट आ जाएगा। अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं, या खेत में काम कर रहे, या वाहन चला रहे हैं तो करीब 30 मिनट पहले आपको वज्रपात, भूकंप जैसे आपदा का अलर्ट आ जाएगा। दरअसल, आईआईटी पटना के सहयोग से आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से एक डिवाइस तैयार किया गया है। लॉकेट (पेंडेंट) की शक्ल की  डिवाइस का नाम नीतीश (नॉवेल एंड इंटेन्स टेक्नालॉजिकल इंटरवेंशन फॉर ह्यूमन लाइव्स) रखा गया है।

एक साथ त्वरित सूचना का आदान-प्रदान हो सकेगा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस डिवाइस का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जो भी नये डिवाइस और तकनीक का प्रयोग हो रहा है, इसके बारे में लोगों को जागरुक करें। आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस आधुनिकीकृत व्यवस्था से सभी जिला आपातकालीन संचालन केंद्र से एक साथ त्वरित सूचना का आदान-प्रदान हो सकेगा। निर्णय समर्थन प्रणाली की शुरुआत होने से आपदा की स्थिति में अंतर्विभागीय समन्वय और बेहतर होगा, संसाधनों का पूर्वानुमान लगाकर आपदा कार्यों का बेहतर ढंग से निष्पादन हो सकेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस व्यवस्था की शुरुआत होने से मुझे काफी खुशी हुई है। अब आपदा कार्यों का और बेहतर ढंग से समन्वय के साथ निष्पादन किया जा सकेगा।

यह डिवाइस शरीर की ऊर्जा से ही चार्ज हो सकेगा

इधर, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. उदयकांत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अद्यतन कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईआईटी पटना के सहयोग से एक अलर्टिंग डिवाइस विकसित किया गया है, जो दुनिया में अनूठा है। इसके माध्यम से खेत में कार्य करनेवाले मजदूरों एवं बाहर निकलनेवाले व्यक्ति इस डिवाइस को अपने शरीर पर धारण करेंगे तो 30 मिनट पहले ही उन्हें आपदा की सूचना मिलने लगेगी, जिससे वह सतर्क हो जाएंगे। यह डिवाइस शरीर की ऊर्जा से ही चार्ज हो सकेगा। बिहार मौसम सेवा केन्द्र के सहयोग से सिर्फ वज्रपात ही नहीं अपितु बाढ़, अत्यधिक गर्मी यानी लू और शीतलहर जैसे आपदाओं में भी यह पूर्व चेतावनी देगा। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पेंडेंट की शक्ल के इस डिवाइस का नाम नीतीश रखा गया है। इसका हिन्दी रूपांतरण नीत, तीव्र एवं शक्तिशाली जीवन सुरक्षा कवच (नीतीश) होगा। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *