[ad_1]
उत्तर कोरिया ने शनिवार को अपनी राजधानी से जापान के करीब समुद्र में लंबी दूरी की मिसाइल दागी. यह जानकारी पड़ोसी दक्षिण कोरिया और जापान ने दी है. दक्षिण कोरिया द्वारा अमेरिका के साथ सैन्य अभ्यास की घोषणा पर उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई धमकी के एक दिन बाद यह संदिग्ध मिसाइल दागी गई है.
कोरियाई मिसाइल की पहुंच अमेरिका तक
दक्षिण कोरिया और जापान की सेनाओं के मुताबिक मिसाइल उच्च कोण से दागी गई ताकि पड़ोसी देशों के इलाकों में इसके जाने से बचा जा सके. उन्होंने बताया कि मिसाइल ने अधिकतम 5,700 किलोमीटर की ऊंचाई से गुजरते हुए करीब 900 किलोमीटर की दूरी तय की. इसी तरह की जानकारी नवंबर में तब मिली थी जब उत्तर कोरिया ने हवासॉन्ग-17 अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह मिसाइल समान्य ऊंचाई से रास्ता तय करे तो अमेरिका की मुख्य भूमि तक पहुंच सकती है.
मिसाइल से किसी नुकसान की कोई खबर नहीं
जापान सरकार की प्रवक्ता हिरोकाजु मत्सुनो ने बताया कि मिसाइल से किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि मिसाइल के जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र में ओशिमा द्वीप के पश्चिम तटी से करीब 200 किलोमीटर दूर गिरने की आशंका है. ओशिमा होक्काइदो मुख्य द्वीप के उत्तर में स्थित है.
North Korea confirms testing of ICBM in "surprise launching drill"
Read @ANI Story | https://t.co/j5tmYQK8xr#NorthKorea #ICBM #US #SouthKorea pic.twitter.com/d657nJJQDg
— ANI Digital (@ani_digital) February 19, 2023
धमकी के एक दिन बाद ही कोरिया ने दागी मिसाइल
उत्तर कोरिया द्वारा कथित मिसाइल परीक्षण उसके विदेश मंत्रालय की धमकी के एक दिन बाद हुआ है. दक्षिण कोरिया द्वारा अमेरिका के साथ प्योंगयांग के खिलाफ अपनी तैयारी को चुस्त दुरस्त करने के लिए सैन्य अभ्यास की श्रृंखला की घोषणा की गई जिसके बाद उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी थी की कि वह ‘अभूतपूर्व’ कार्रवाई करेगा.
कोरिया के मिसाइल टेस्ट से बढ़ी अमेरिका की चिंता
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि टोक्यो परीक्षण को लेकर वाशिंगटन और सियोल से संवाद कर रहा है. उन्होंने उत्तर कोरिया के परीक्षण को हिंसा की कार्रवाई बताया जो अंतरराष्ट्रीय क्रम को उकसाएगा.
इस साल कोरिया का पहला ज्ञात मिसाइल टेस्ट
गौरतलब है कि एक जनवरी के बाद यह उत्तर कोरिया द्वारा पहला ज्ञात मिसाइल परीक्षण है. एक जनवरी को उसने कम दूरी की मिसाइल दागी थी. पिछले सप्ताह प्योंगयांग में सैन्य परेड आयोजित की गई जिसमें एक दर्शन से अधिक अंतर महाद्वीपीय मिसाइलों को प्रदर्शित किया गया. उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा था कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका इस साल 20 सैन्य अभ्यास करने की योजना बना रहे हैं जिसमें बड़े पैमाने पर थलसेना का सैन्य अभ्यास शामिल है. प्योंगयांग ने प्रतिद्वंद्वियों को अपराधी करार देते हुए आरोप लगाया था कि वे जानबूझकर क्षेत्र की शांति और स्थिरता भंग कर रहे हैं.
[ad_2]
Source link