कर्नाटका के दक्षिण कन्नड़ के मंगलुरु जिले में एक युवक की बर्बरता से हत्या कर दी गई। सूर्थकल के पास कृष्णापुर में कपड़ा दुकान के मालिक मोहम्मद फाजिल की गुरुवार शाम कार में आए तीन नकाबपोशों ने चाकू घोपकर वारदात को अंजाम दिया गया। शुक्रवार को उसके जनाजे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और हमलावरों को गिरफ्तार कर उन्हें सजा दिलाने की मांग की। तनाव को देखते हुए पुलिस ने सूर्थकल ,मुल्की ,बाजपे ,पनाम्बुर थाना क्षेत्रा में धारा 144 लागु की है। स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। पुलिस ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से अपील की कि वे जुमे नमाज घरो में पढ़े। रात ८ बजे हुई फाजिल की हत्या सीसीटीवी फुटेज कैद हुई है। मंगलुरु जिले में पिछले आठ में यह तीसरी हत्या है।