Nursery Admission : पहली सूची में जहां भी मिले दाखिला… कर लें सीट पक्की

[ad_1]

नर्सरी दाखिला file pic

नर्सरी दाखिला file pic
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले के लिए मानकों में मिले अंकों के साथ शुक्रवार को सूची जारी होगी। यह सूची दाखिले की स्थिति को काफी हद तक स्पष्ट कर देगी। इस सूची में जिन बच्चों के एक समान अंक होंगे, उनके लिए लॉटरी निकाली जाएगी। इसके बाद 20 जनवरी को प्रतीक्षा सूची के साथ पहली सूची जारी कर दी जाएगी।

शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार निजी स्कूल सामान्य श्रेणी की 75 फीसदी सीटों पर दाखिले के लिए शुक्रवार को मानकों में मिले अंकों के साथ सूची को वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। निजी स्कूलों में कितने बच्चों ने आवेदन किया हैै इसकी सूची बीते सप्ताह ही जारी हो चुकी है। अब जो सूची निकाली जाएगी उससे अभिभावकों को 100 अंकों के मानकों में कितने अंक मिले, इसका पता चल जाएगा। 

इस सूची से यह साफ होगा कि किस आवेदक को किस मानक के तहत कितने अंक मिले हैं। इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि बच्चे का नाम पहली सूची में आ सकता है या नहीं। इसके बाद 20 जनवरी को पहली सूची जारी होगी। यदि अभिभावकों को पहली सूची में कोई दिक्कत लगती है तो वह 21 व 30 जनवरी तक शिकायत या सवाल कर सकेंगे। 

स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि अभिभावकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनके बच्चे को पहली सूची में जहां दाखिला मिले, वहां अपना दाखिला जरूर पक्का कर लें। सीट पक्की होने से वह दाखिले से वंचित नहीं होंगे। वह दूसरी सूची का इंतजार कर सकते हैं। जब दूसरी सूची में किसी और स्कूल में दाखिला हो जाए तो पहली सूची के दाखिले को रद करा सकते हैं।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *