Nyay yatra: राहुल गांधी ने कहा- मोदी सरकार में किसान समेत सभी परेशान; तेजस्वी ने PM को बताया झूठ की फैक्टरी

[ad_1]

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान रोहतास के टेकारी में किसान चौपाल में काफी संख्या में लोग जुटे। मौजूद किसानों को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने संबोधित किया। इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने वादे के साथ बिहार में नौकरी देने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि 17 माह की सरकार में नौकरी भी दी।




वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया की सरकार बनी तो एमएसपी गारंटी दी जाएगी। उन्होंने दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे किसानों को लेकर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में किसानों समेत सभी तबके के लोग परेशान हैं। लेकिन वे (मोदी) किसी की सुनने वाले नहीं है क्योंकि वे अपने मन की सुनाते हैं, आम जनता की मन की बात को नहीं सुनते हैं। गौरतलब हो कि रोहतास में न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी रोहतास के चेनारी के टेकारी में किसान चौपाल में शामिल हुए। जहां तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।

यहां तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी झूठ की फैक्ट्री हैं और देश की जनता को सिर्फ बरगला रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान मोदी सरकार किसान गरीब और दलित विरोधी सरकार है। इसमें सिर्फ पूंजीपतियों और बड़े-बड़े व्यापारियों के हित की बात की जा रही है और उन्हें लाभ पहुंचाया है जा रहा है।

वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद आर्थिक सर्वेक्षण कराएगी, जिससे यह पता चल पाएगा कि वर्तमान नरेंद्र मोदी सरकार पूंजीपतियों को किस तरह से लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। आने वाले लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ मोदी सरकार को सत्ता से हटाकर गरीब-दलित की आवाज बनेगा। साथ ही उनका संपूर्ण विकास करने का काम करेगा।


[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *