बीते हफ्ते लंबे वीकएंड के बाद एक बार फिर से बैंकों की लंबी छुट्टियां होने वाली है। बैंक एक-दो दिन नहीं बल्कि लगातार 4 दिनों के लिए बंद रहेंगे। जी हां इस हफ्ते बैंकों की लंबी छुट्टियां होने वाली है। इस हफ्ते जन्माष्टमी, पारसी नववर्ष के कारण बैंकों की फिर से छुट्टियां होने जा रही है। ऐसे में अगर आप भी बैंक से संबंधित कामों के लिए बैंक जाने का सोच रहे हैं तो पहले बैंकों की छुट्टियां की पूरी लिस्ट चेक कर लें।अगस्त में बैंकों की लंबी छुट्टी होने वाली है। इस पूरे हफ्ते का देखें तो 15 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक बैंकों की लंबी छुट्टियां होने जा रही है। हालांकि आपको बता दें कि ये छुट्टियां हर शहर, हर राज्य में एक साथ नहीं होती है। अलग-अलग शहरों में वहां से त्योहारों, वहां के सरकारी दिवसों के आधार पर ये छुट्टियां तय की जाती है। य़ानी जरूरी नहीं है कि अगर लखनऊ में आज बैंक बंद हैं तो दिल्ली में भी होंगे।
लगातार 4 दिन बैंक बंद
16 अगस्त को पारसी नव वर्ष के कारण बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंकों की छुट्टी है।
18 अगस्त को जन्माष्टमी के कारण भुवनेश्वर, देहरादून, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।
19 अगस्त को जन्माष्टमी /कृष्ण जयंती के कारण अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
20 अगस्त को श्रीकृष्ण अष्टमी के कारण हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे।
20 अगस्त के बाद बाकी बचे दिनों में शनिवार, रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के अलावा 29 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव की तिथि के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे। वहीं महीने के आखिरी दिन 31 अगस्त को संवत्सरी , गणेश चतुर्थी, वरसिद्धि विनायक व्रत, के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी समेत देश के अधिकांश हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे।