पूर्व महापौर समेत एक दर्जन लोगों के 25 ठिकानों पर आयकर विभाग का तीन दिन से जारी छापेमारी में तकरीबन एक करोड़ रूपये नकद और करोड़ो की जमीन के कागजात ,सोने -चांदी और हीरे के आभूषण जब्त किए गए है। छापेमारी आज भी जारी रहने की संभावना है। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बेनामी संपत्ति के कागजात के अलावा कंप्यूटर के पेन ड्राइव ,हार्डडिस्क खंगाली जा रही है। भागलपुर के पूर्व उपमहापौर राजेश वर्मा समेत एक दर्जन लोगो के 25 व्यपारिक घरानों और प्रतिष्ठानों पर आयकर महकमा के अधिकारीयों ने बुधवार की सुबह छापामारी शुरु की थी ,जो शुक्रवार को भी जारी रही।
जिन ठिकानों पर छापेमारी की गई है ,उनके तार पूर्व महापौर राजेश वर्मा और उनके परिवार से जुड़े है। सभी ठिकानों पर करोड़ों के अघोषित निवेश के कागजात मिले है। चार स्थानों सुल्तानगंज के शिवम चौधरी ,भागलपुर के जनि संथालिया ,रवि जालान और राकेश शर्मा के ठिकानों पर आयकर छापेमारी का काम पूरा हो चुका है।शिवम चौधरी के घर आठ लाख नकद ,उनके पेट्रोलपुम पर करीब 70 लाख रूपये का अघोषित लेनदेन और करीब 20 लाख क अनिवेश सामने आया है। वहीं चार्टड अकाउंटेंट रवि जालान के घर से करीब 25 लाख नकद व जमीन में निवेश के कागजात मिले है। जानी संथालिया और राकेश शर्मा के घरों से भी राजेश वर्मा या उनके परिवार से जुड़े निवेश के कागजात आयकर अधिकारीयों ने जब्त किए है।