Operation Trinetra-2 : सुरक्षाबलों ने 24 घंटे में ढेर किए छह आतंकवादी, चीन-पाक में बने हथियार बरामद

[ad_1]

Operation Trinetra-2: Security forces killed six terrorists in 24 hours

पुंछ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सेना और पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र-2 के दौरान पुंछ में 24 घंटे में छह आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकियों के कब्जे से चीन में बनी चार एके राइफलें, दो पाकिस्तानी पिस्टल, आठ एके मैगजीन, दो पिस्टल मैगजीन, भारी संख्या में कारतूस और अन्य सामान बरामद किए गए। 

सुरनकोट इलाके के शींदरा टॉप में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात हुई मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर हुए। चक्कां दा बाग इलाके में भी सोमवार को घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकी मार गिराए गए थे। आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि छह सेक्टर कमांडर एमपी सिंह और एसएसपी विनय शर्मा ने बताया कि आतंकी विदेशी हैं। सुरक्षाबलों की उन पर 16 जुलाई से ही नजर थी। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *