Oppoisitin Meeting : एक और घटक घटा; घोषणा 18 की, आए 15, साथ रहे 14 दल; इसलिए सवाल-जवाब नहीं

[ad_1]

Before Shimla, opposition meeting in patna in question : Rahul Gandhi Congress vs AAP arvind kejriwal

बैठक में आप से दूर कांग्रेस, मीडिया के सामने तो तख्तियां भी हट गईं।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शुक्रवार को पटना में भाजपा-विरोधी दलों की बैठक हुई। बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन था। ढाई बजे इसकी तैयारी थी, लेकिन चार बजे के बाद शुरू किया गया। शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की। पत्रकारों ने सवाल पूछना चाहा तो कहा गया कि पहले सभी नेता बोल लेंगे, फिर प्रश्न लेंगे। लेकिन, ऐसा कुछ हुआ नहीं। सबसे अंत में राजद अध्यक्ष ने राहुल गांधी की शादी की बात छेड़ी और माहौल हल्का होते ही अचानक सभी एक साथ उठ गए। उठने की वजह थी वह दो तख्तियां जो अचानक हटाई गईं। 

दो तख्तियों के कारण जवाब से भागे

शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन के नाम पर विपक्षी दलों के नेता भाषण देकर उठ गए। सवाल-जवाब नहीं लिया। सवालों के जवाब का भरोसा जरूर दिलाया था, लेकिन जवाब नहीं देने के संकेत भी पहले दे दिए थे। नेताओं ने बोलना शुरू किया तो बाकी बातों के साथ पत्रकारों पर भी कटाक्ष किया कई लोगों की नजर में खबर यह नहीं होगी कि कितने दल जुटे, बल्कि यह होगी कि कितने नहीं आए। सभी मानसिक रूप से तैयारी करते हुए आए थे, क्योंकि प्रेस कांफ्रेंस वाली जगह से दो तख्तियां अचानक हटाई गई थीं। बीच में बैठे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व पार्टी के नंबर वन नेता राहुल गांधी की तख्तियां रह गईं, जबकि दूसरी तरफ से आम आदमी पार्टी के दोनों मुख्यमंत्रियों अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान की तख्तियां अचानक हटा दी गईं।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *