राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री बनाए गए है। तेज प्रताप ने अपना पदभार ग्रहण करने के बाद अपने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में तेज प्रताप यादव के साथ उनके जीजा शैलेश कुमार भी नज़र आए।शैलेश कुमार तेज प्रताप की बहन मिसा भारती के पति हैं।
इस बैठक में शैलेश कुमार की उपस्थिति को लेकर विपक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया है।विपक्ष ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि शैलेश कुमार ना तो सरकार में किसी पद पर है और ना ही कोई अधिकारी तो फिर वो इस मीटिंग में कैसे मौजूद थे ? दरअसल ,तेज प्रताप यादव के मंत्रालय सम्भालते ही वो लगातार अधिकारियों के सह पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की बैठक की।पिछले दो दिनों से उनके जीजा शैलेश कुमार भी मीटिंग में नज़र आ रहे है ।
BJP नेता निखिल आनंद ने तेज प्रताप पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा,’बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री तेज प्रताप यादव कोई कोई हल्के में ना ले। हमारे भाई शैलेश जी भी साथ बैठे हैं।मेरा दावा है कि राजद के सभी मंत्रियो से शैलेश जी ज़्यादा समझदार और ज्ञानी –टलेंटेट ज़रूर हैं।शैलेश भाई का आशीर्वाद रहा तो तेज प्रताप बेस्ट मिनिस्टर साबित होंगे।’