[ad_1]

भाजपा सांसद संजय जायसवाल और अन्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के पटना में विपक्षी एकता के लिए हुई विभिन्न दलों की बैठक पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद संजय जयसवाल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कल पटना में 15 दलों के बीच में एकमात्र सहमति यही बनी कि राहुल गांधी को दाढ़ी कटवा लेनी चाहिए और उनको शादी कर लेनी चाहिए। इसके अलावा किसी बात पर कोई एकता नहीं थी। दरअसल, संजय जायसवाल ने यह बात बेतिया में अस्पताल रोड स्थित अपने आवास पर मीडिया को संबोधित करते हुए शनिवार को कही।
‘विपक्षी नेताओं की आस्था लोकतंत्र पर नहीं, परिवार तंत्र पर है’
भाजपा नेता ने यह भी कहा कि सबसे दुखद बात यह थी कि 25 जून को इस देश में लोकतंत्र को समाप्त किया गया था और इमरजेंसी लागू कराई गई थी। किसी भी विरोधी दल के नेता ने जयप्रकाश नारायण के आवास पर जाना या उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करना उचित नहीं समझा, यह बहुत ही दुखद है। यह साफ तौर पर बताता है कि जो विरोधी दल हैं। उनकी आस्था लोकतंत्र पर नहीं है। बल्कि परिवार तंत्र पर है।
दरअसल, शुक्रवार 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक के दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मजाकिया अंदाज में राहुल गांधी को दाढ़ी कटवा लेने और शादी कर लेने की बात कही थी। इसी बात को लेकर भाजपा सांसद संजय जयसवाल ने तंज कसा है।
[ad_2]
Source link