OPS in Himachal: चिंतराम की चिंता हुई दूर; पहले 1,700, अब आई 36,850 रुपये पेंशन

[ad_1]

OPS: Chintram's worries gone, this time he got pension of Rs 36,850 instead of Rs 1,700.

पुरानी पेंशन योजना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चिंतराम शास्त्री को मंगलवार को बैंक खाते में पेंशन के 36,850 रुपये आने का जैसे ही मोबाइल पर संदेश आया तो उनका पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। परिवार ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने वादा पूरा कर दिया है। चिंत राम शास्त्री न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) से पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) के अंतर्गत आने वाले पहले लाभार्थी बनते ही चिंताओं से मुक्त हो गए।

चिंत राम शिक्षा विभाग से शास्त्री के पद पर 13 साल 10 महीने और 22 दिन सेवाएं देने के उपरांत 31 जुलाई, 2017 को सेवानिवृत्त हुए थे। न्यू पेंशन स्कीम के अंतर्गत उन्हें पिछले छह साल से 1,770 रुपये मासिक पेंशन मिल रही थी। वहीं, अब पुरानी पेंशन स्कीम में आने के बाद उनकी मासिक पेंशन 36,850 रुपये मिलना शुरू हो गई है।

चिंत राम ने बताया कि जब वह सेवानिवृत्त हुए थे तो उनका वेतन 57,000 रुपये था। न्यू पेंशन स्कीम में होने पर केवल 1,770 रुपये पेंशन से गुजारा करना मुश्किल से होता था। पुरानी पेंशन मिलनी शुरू होने से अब उन्हें बुढ़ापे की चिंता नहीं रही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए ओपीएस बहाल करने पर मुख्यमंत्री सुक्खू मसीहा बन कर आए हैं। चिंत राम की पत्नी ने कहा कि यह सिर्फ पेंशन की बात नहीं है, ये सम्मान और सुरक्षा से जुड़ा फैसला है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *