Pakistan inflation: महंगाई से कराह रहा पाकिस्तान, गेहूं-अंडे हुए महंगे, प्याज की कीमत में 228.28% की बढ़ोतरी

[ad_1]

पाकिस्तान अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है. महंगाई आसमान छू रही है. वहां के लोगों को रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजें भी मुश्किल से मिल पा रही हैं. महंगाई इतनी बढ़ गयी है कि लोगों को कुछ खाने के लिए भी सोचना पड़ रहा है. ताजा जो रिपोर्ट सामने आयी है, वह और भी डराने वाली है, पाकिस्तान में महंगाई दर 47 फीसदी पहुंच गयी है. पाकिस्तान में जहां गेहूं और अंडे महंगे हो गये हैं, वहीं प्याज की कीमत में 228.28% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.

पाकिस्तान में गैस, चाय, सिगरेट की कीमत में भारी बढ़ोतरी

सेंसिटिव प्राइस इंडिकेटर (एसपीआई) के अनुसार सिगरेट 165.88 फीसदी, गेहूं का आटा 120.66 फीसदी, गैस शुल्क पहली तिमाही में 108.38 फीसदी और लिप्टन चाय 94.60 फीसदी महंगी हो गयी है. डीजल की कीमत में 102.84 प्रतिशत, केले की 89.84 प्रतिशत, पेट्रोल की 81.17 प्रतिशत और अंडों की कीमत में 79.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मुफ्त आटा लेने के दौरान चार बुजुर्गों की मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पिछले कुछ दिनों में सरकारी वितरण केंद्रों से मुफ्त आटा लेने की कोशिश के दौरान कम से कम चार बुजुर्गों की मौत हो गई. आसमान छूती महंगाई से निपटने के लिए विशेष रूप से पंजाब प्रांत में गरीबों के लिए मुफ्त आटा योजना शुरू की गई थी. इसका लाभ उठाने के लिए सरकारी वितरण केंद्रों पर भीड़ उमड़ पड़ी और कई लोगों की मौत हो गई.

आटा लेने के लिए घंटों लाइन में खड़े हो रहे पाकिस्तान के लोग

पंजाब सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुल्तान, मुजफ्फरगढ़ और फैसलाबाद शहरों में पिछले कुछ दिनों में मुफ्त गेहूं का आटा लेने के प्रयास में चार बुजुर्गों की मौत हो गई और कई बेहोश हो गए. उन्होंने कहा कि लोगों की भारी भीड़ और वितरण केंद्रों पर सुविधाओं की कमी के कारण ये घटनाएं हुईं. उन्होंने कहा, दो लोगों की मौत भगदड़ की वजह से हुई और दो व्यक्तियों की घंटों तक कतार में खड़े रहने के कारण थकान की वजह से मौत हो गई.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *