[ad_1]

बड़े नाले में एक युवक गिरकर हुआ लापता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना के अंबेडकर कॉलोनी के नजदीक एक नाले में युवक गिर गया। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों के लाख प्रयास के बावजूद भी नाले में गिरे युवक का घंटों बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। लोगों ने लापता युवक की तलाश के लिए पटना सिटी के आलमगंज थाना के पदाधिकारी से मौके पर SDRF के टीम को बुलाने का आग्रह किया है।
पैर फिसलने से गिरा
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पटना सिटी के अंबेडकर कॉलोनी निवासी रवि कुमार (25) छोटा-मोटा व्यापार करके अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था। बताया जा रहा है कि गुरुवार को रवि उस नाले से गुजर रहा था। लोगों ने बताया कि नाले के कॉर्नर पर बाउंड्री वॉल नहीं रहने के कारण रवि कुमार का पैर फिसल गया और अचानक वह गहरे नाले में जा गिरा।
युवक का नहीं लगा कोई सुराग
सूचना मिलते ही रवि कुमार के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और नाले में कूद कर रवि को बचाने का प्रयास करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि घंटों बीत जाने के बावजूद भी नाले में गिरकर लापता हुए रवि का कोई सुराग नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आलमगंज थाने को दी। सूचना पाकर आलमगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने पुलिस प्रशासन से नाले में लापता रवि कुमार के तलाशी के लिए SDRF टीम को मौके पर बुलाने की मांग की है।
काफी गहरा है नाला
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अंबेडकर कॉलोनी स्थित नाला पटना के मोइनुल हक स्टेडियम होते हुए नालंदा मेडिकल कॉलेज और बाईपास में जाकर निकलता है। बताया जा रहा है कि यह नाला लगभग 30 फीट चौड़ा और 30 फीट के आसपास गहरा है। आरोप है कि कई बार सरकार से इस नाले को ऊपर से पाठ कर सड़क बनाने की मांग की है। इसके बावजूद भी आज तक इस समस्या का निदान नहीं हुआ।
[ad_2]
Source link