[ad_1]

पटना में वीमेन पावर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
बिहार के नगर निगमों में कई जगहों पर वीमेन पावर दिखा। पटना में मेयर की कुर्सी सीता साहू के पास रही तो डिप्टी मेयर तौर पर रेशमा चंद्रवंशी को कामयाबी मिली। पटना नगर निगम के मेयर पद पर सीता साहू और मजहबी के बीच में कांटे की टक्कर दिखी। बाद में वोटों का अंतर काफी बढ़ गया। सीता साहू को 51,484 तो मजहबी को 32,955 वोट मिले। आखिर में सीता साहू ने 18,529 वोटों से जीत दर्ज कीं।
बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के नतीजे लगभग आ चुके हैं।
पटना में मेयर और डिप्टी मेयर का फैसला भी हो गया। पटना की मेयर सीता साहू तो डिप्टी मेयर रेशमा चंद्रवंशी बनीं हैं। सीता साहू ने 18,529 वोटों से जीत दर्ज कीं। सीता साहू को 51,484 तो मजहबी को 32,955 वोट मिले। पटना के एएन कॉलेज में काउंटिंग सेंटर बनाया गया है।
बिहार के 17 नगर निगमों को मिला नया मेयर…
इसके अलावे, बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में कई उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर दिखी। भोजपुर, सारण, पटना, सुपौल, समस्तीपुर समेत अन्य जिलों में कुछ निकायों के रिजल्ट भी आ गए हैं। पटना समेत 17 नगर निगमों के अलावा कुल 68 निकायों में मतगणना लगभग पूरी हो चुकी है।
सबसे पहले वार्ड पार्षदों के वोट गिने गए...
सबसे पहले वार्ड पार्षदों के वोट गिने गए। इसके बाद मेयर, डिप्टी मेयर, मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद पदों के लिए मतगणना की गई। दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान कई जगहों पर हंगामा भी देखने को मिला था। इसको देखते हुए मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी व्यवस्था की गई। 23 जिलों के 68 नगर निकायों में 11,127 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हुआ।
[ad_2]
Source link