Patna News: दरधा नदी में नहाने गए दो नाबालिग डूबे, रातभर चला सर्च अभियान, सुबह बरामद हुए शव, परिजनों का हंगामा

[ad_1]

Patna News: Two minors drowned while taking bath in Dardha river

मौके पर जमा हुई भीड़।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पटना के कंसारी गांव में नहाने गए दो नाबालिग बच्चों की बुधवार को नदी में डूबने से मौत हो गई। गुरुवार की सुबह बच्चों का शव नदी से निकला गया। नदी से शव निकलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

स्थानीय प्रशासन शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाह रही थी। ग्रामीणों ने इसका जमकर विरोध शुरू कर दिया। लोगों के विरोध को देखते हुए मौके पर स्थानीय विधायक गोपाल रविदास पहुंचे। स्थानीय विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचने और मृतक के परिजनों को मुआवजा स्वरूप 20 हजार का चेक दोनों परिवार को दिया। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कंसारी गांव के रजनीश कुमार 5 वर्ष और सूरज कुमार 6 वर्ष दोनों रिश्ते में चचेरे भाई हैं। बुधवार की शाम कंसारी गांव के नजदीक दरधा नदी में नहाने गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बच्चे नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले गए। इस दौरान दोनों पानी से निकलने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे दोनों असफल रहे और नदी में डूब गए। इसकी सूचना गांव में मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी जानकारी गौरीचक थाने को दी। बताया जा रहा है कि स्थानीय थाना के सहयोग से नदी में रात भर बच्चों के शव तलाशने का प्रयास किया गया।

इस बीच गुरुवार की सुबह दरधा नदी से दोनों बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है। इस मामले को लेकर गौरीचक के प्रभारी दारोगा मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार को दो बच्चे के डूबने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह दोनों बच्चों का शव नदी से बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *