Patwari Exam: अभ्यर्थियों ने लगाया प्रश्नपत्र की सील खुली होने का आरोप, सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो

[ad_1]

गोपेश्वर में पटवारी परीक्षा के दौरान आपत्ति जताते छात्र

गोपेश्वर में पटवारी परीक्षा के दौरान आपत्ति जताते छात्र
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तरकाशी में पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए पॉलीटेक्निक में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर एक अभ्यर्थी ने प्रश्नपत्र की सील खुली होने का आरोप लगाया है। इस संबंध में अभ्यर्थी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल भी किया है। उधर, पीजी कॉलेज गोपेश्वर में बनाए गए परीक्षा केंद्र में एक अभ्यर्थी ने प्रश्नपत्र पर सील की चिपकन कम होने की आशंका जताकर पेपर देने से इनकार कर दिया। अभ्यर्थी ने बाद में कोरी आंसर सीट जमा कर दी।

बड़कोट से परीक्षा देने उत्तरकाशी देने पहुंचे वरुण कुमार ने बताया कि परीक्षा कक्ष में उसे जो प्रश्नपत्र दिया गया उसकी दोनों सील खुली हुई थी। वरुण ने कहा कि पेपर की दोनों सील फटी हुई थी। एक सील के ऊपर दूसरी सील लगाई गई थी। वरुण ने बताया कि उसका परीक्षा कक्ष पॉलीटेक्निक के ब्लाक ए स्थित कमरा नंबर 4 में था। वहीं परीक्षा के नोडल अधिकारी एसडीएम भटवाड़ी सीएस चौहान ने कहा कि मामले को जिस तरह प्रचारित किया जा रहा है वैसा कुछ नहीं है। पेपर पूरी तरह सील था। पेपर खोले जाने की पूरी वीडियोग्राफी की गई है। उक्त अभ्यर्थी को भी इस संबंध में बता दिया गया है।

Patwari Exam: 498 केंद्रों पर एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, वीडियोग्राफी के साथ हुई कड़ी चेकिंग

प्रश्नपत्र पर सील की चिपकन थी कम

उधर, पीजी कॉलेज गोपेश्वर में बनाए गए परीक्षा केंद्र के कॉमर्स भवन के 16 नंबर कक्ष में प्रश्नपत्र पर सील की चिपकन कम होने से एक अभ्यर्थी ने पेपर लीक होने की आशंका जताकर पेपर देने से इनकार कर दिया। बाद में प्रशासन की ओर से उसे दूसरा प्रश्नपत्र दिया गया लेकिन अभ्यर्थी ने इस पर भी आपत्ति जताकर आंसर सीट कोरी छोड़ दी। दो घंटे तक परीक्षा केंद्र में बैठे रहने के बाद प्रशासन की ओर से अभ्यर्थी को प्रश्नपत्र और आंसर सीट की वीडियोग्राफी दिखाई गई।

संयुक्त मजिस्ट्रेट डाॅ. दीपक सैनी ने बताया कि प्रश्नपत्र पर सील की चिपकन कम होने के कारण अभ्यर्थी को दूसरा प्रश्नपत्र दिया गया लेकिन अभ्यर्थी पेपर न देने की बात पर अड़ा रहा। पेपर संपन्न होने के बाद उसे प्रश्नपत्र के लिफाफे पर लोक सेवा आयोग की सील और मुहर दिखाई गई। इस बार ओएमआर सीट और प्रश्नपत्र अलग-अलग लिफाफे में आए थे। अभ्यर्थी को आंसर सीट व प्रश्नपत्र के लिफाफे की पूरी वीडियो दिखाई गई जिस पर अभ्यर्थी ने संतुष्टि जताई। उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र पर गोल स्टीकर कभी ऊपर नीचे हो जाता है। आयोग को भी इसकी रिपोर्ट भेज दी गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *