[ad_1]

बसों में उमड़ी भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेशभर में पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा संपन्न होने के बाद घट जाने के लिए रोडवेज की बसों में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। देहरादून में आईएसबीटी और पर्वतीय डिपो पर बड़ी संख्या में युवा पहुंचे। परीक्षार्थियों के एक साथ आईएसबीटी, पर्वतीय डिपों पर पहुंचने से तत्काल परिवहन निगम व परिवहन विभाग के अधिकारियों के आदेश पर वाहनों को लगाया गया।
आईएसबीटी से ही एक घंटे के भीतर 30 बसों में परीक्षार्थियों को बिठाकर हरिद्वार, रुड़की, कोटद्वार, रुद्रपुर, काठगोदाम, काशीपुर, ऋषिकेश भेजा गया। वहीं, पर्वतीय डिपो में भी गाड़ियों की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। पर्वतीय डिपो पहुंचे परीक्षार्थियों को परिवहन निगम की गाड़ियों के साथ ही निजी कंपनी से अधिग्रहित की गई गाड़ियों में बिठाकर पुरोला, उत्तरकाशी, बड़कोट, श्रीनगर, टिहरी समेत तमाम गंतव्य को भेजा गया।
व्यवस्था बनाने के लिए परिवहन निगम के मंडलीय प्रबंधक संजय गुप्ता, आरटीओ (प्रशासन) सुनील कुमार शर्मा, आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी समेत तमाम अधिकारी पहले से ही आईएसबीटी और पर्वतीय डिपो पर पहुंच गए थे।
परिवहन विभाग की ओर से की गई थी 30 वाहनों की व्यवस्था
आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने बताया कि परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षार्थियों को आने जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए निजी कंपनी की 10 बसों के साथ ही 20 मैक्सी वाहनों को अधिग्रहित किया गया था। बता दें कि राज्य सरकार, शासन की ओर से आदेश जारी किए गए थे कि परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। सिर्फ प्रवेश पत्र दिखाने के साथ ही परीक्षार्थियों को यात्रा की सुविधा निशुल्क दी गई।
[ad_2]
Source link