Patwari Paper Leak: आयोग कार्यालय से पेपर लीक होने के बाद अब सख्ती, अधिकारियों को मानने पड़ेंगे ये नियम

[ad_1]

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पटवारी भर्ती का पेपर लीक होने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग लगातार सख्त कदम उठा रहा है। अब आयोग ने नई टीम तैनात करने के साथ ही अधिकारियों की जिम्मेदारियां भी बदल दी हैं। इस बार आयोग किसी भी तरह की चूक नहीं चाहता।

पटवारी भर्ती के सवाल आयोग के अति गोपन विभाग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने लीक कर दिए थे। इस वजह से जहां आयोग की छवि खराब हुई तो वहीं आयोग के लिए चुनौतियां भी बढ़ गईं। आयोग के अध्यक्ष ने नई टीम तैनात कर दी है जो कि परीक्षाओं का संचालन बारीकी से देखेंगी।

सूत्रों के मुताबिक, कई बड़े अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं। अनुभागों में भी आमूलचूल परिवर्तन कर दिए गए हैं। हर अधिकारी, कर्मचारी की हर हरकत पर पुलिस और इंटेलीजेंस बारीकी से नजर रख रही है। सभी को सामाजिक तौर पर ज्यादा मेल मिलाप के प्रति भी सचेत किया जा रहा है ताकि कोई किसी अधिकारी का गलत इस्तेमाल न कर ले या फिर राह न भटका दे।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand:  बेरोजगारों को झटका, भर्ती निकलने से ठीक पहले समूह-ग के 463 पदों का अधियाचन विभाग ने लिया वापस

अध्यक्ष खुद संभाल रहे मोर्चा

उत्तराखंड में पहले सेवाएं दे चुके वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. राकेश कुमार राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं से जुड़े हर पहलू पर खुद मोर्चा ले रहे हैं। उनके निर्देशों पर आयोग एक फुलप्रूफ प्लान तैयार करने में जुटा है। इस बार आयोग का मकसद है कि कहीं भी किसी भी तरह की चूक न रहे। परीक्षाओं के पेपर को कड़ी सुरक्षा के बीच आगे पहुंचाया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *