Pauri Garhwal: सूरज पंवार ने किया पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई, एक ही कोच के दो एथलीट ओलंपियन

[ad_1]

Pauri Garhwal Athlete Suraj Panwar qualifies for Olympics Paris Olympic Walk Race Uttarakhand News in hindi

कोच अनूप बिष्ट के साथ सूरज पंवार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिला मुख्यालय में वॉक रेस का अभ्यास करने वाले युवा एथलेटिक्स सूरज पंवार ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब सूरज जुलाई में पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह पहला मौका है जब राज्य के पहाड़ी जिले का युवा वॉकरेस एथलीट ओलंपिक में खेलेगा।

पौड़ी के नेशनल स्टेडियम रांसी से सूरज पंवार ने बीते जनवरी में गोवा राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए गहन अभ्यास किया। अब सूरज ओलंपिक खेलों में देश के लिए गोल्ड जीतने का लक्ष्य बनाए हुए है। कोच व जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि सूरज ने बीते 28 जनवरी को चंडीगढ़ में हुई नेशनल चैंपियनशिप में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। सूरज ने 1 घंटा 19 मिनट 38 सेकंड में 20 किमी दूरी तय की। ओलंपिक के लिए निर्धारित समय 1 घंटा 20 मिनट व 20 सेकंड का था।

एक ही कोच के दो एथलीट होंगे ओलंपियन

वॉकरेस विधा में सूरज ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं जो कि ओलंपिक खेलेंगे। इससे पहले ओलंपिक 2016 में चमोली के मनीष रावत ने 13वां स्थान प्राप्त किया था। इन दोनों खिलाड़ियों को वॉकरेस एथलीट में कोच अनूप बिष्ट ने तराशा। अनूप बिष्ट ने बताया कि मूलरूप से टिहरी निवासी सूरज को 2015 से प्रशिक्षण दे रहे हैं। सूरज पंवार बेहतर एथलीट हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *