PDDU Nagar: यात्री को मारपीट कर पैसा लूटने के मामले में GRP के चार सिपाही निलंबित, मुकदमा भी दर्ज

[ad_1]

जीआरपी सिपाही

जीआरपी सिपाही
– फोटो : amar ujala

विस्तार

पं. दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू नगर) रेलवे स्टेशन पर एक यात्री से पैसा छीनने के आरोप में जीआरपी के चार सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी ने चारों सिपाहियों को निलंबित भी कर दिया है। इस कार्रवाई से जीआरपी कर्मियों में खलबली मची है। वहीं स्टेशन पर लूट की चर्चा भी हो रही है।

हंटरगंज चतरा झारखंड निवासी मिथलेश कुमार अपने मित्र धर्मेंद्र के साथ वाराणसी घूमने के लिए सियालदह जम्मूतवी एक्सप्रेस से जा रहे थे। बुधवार रात ट्रेन पीडीडीयू नगर के प्लेटफॉर्म पर पहुंची। यहां जांच के दौरान जीआरपी के चार सिपाहियों ने दोनों को पकड़ लिया। दोनों को ट्रेन से उतार लिया।

ऑनलाइन 99 हजार रुपये लेकर छोड़ा

दोनों को दूसरे प्लेटफॉर्म पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में ले गए और मारपीट करते हुए उन्हें मुकदमे में फंसाने का धौंस दिखाया। दोनों से पैसे की मांग करने लगे। सिपाहियों की धमकी के बाद दोनों ने ऑनलाइन पैसे देने की बात कहीं। इसके बाद प्रयागराज निवासी पवन पांडेय नामक व्यक्ति के एकाउंट में फोनपे और पेटीएम के माध्यम से 99 हजार रुपये ट्रांसफार्मर किए गए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *